Ladki
  • Latest
  • Popular
  • Video

यहां तो रिश्ते भी बिगड़ जातें हैं । सुर ताल कौनसी बड़ी बात है ।। मयंक बजाज + ©Mayank Bajaj

#wishes #Ladki  यहां तो रिश्ते भी बिगड़ जातें हैं । 
सुर ताल कौनसी बड़ी बात है ।।
मयंक बजाज +

©Mayank Bajaj

#Ladki

8 Love

....…खुद बुरा बनकर चले जाते, पर हमें क्यों बुरा बनाया। जब नहीं मिले किस्मत में, तो क्यों सुनहरा ख़्वाब सजाया। झांका नहीं इस बिलखते हृदय में, रोते हुए को ओर भी रुलाया। प्यार में भी खुदगर्ज हुए, तुम्हारे सिवा ना किसे अपनाया। कहते रहे हम ही दगाबाज थे, तुम्हें न बुरा बनाया। जीना ही भूल गए हैं, मरना तुमने सिखाया। तुमने नफ़रत की चिंगारियों में जला दिया, हमने प्यार से इसे बुझाया। हम खुद को कोसते रहे, तुम्हें हकीकत से ना मिलवाया। गला रूंध जाता है कहते _कहते...... अपना हर दर्द क्यों तुमसे छुपाया।😔 ©आधुनिक कवयित्री

#कविता  ....…खुद बुरा बनकर चले जाते,
पर हमें क्यों बुरा बनाया।
जब नहीं मिले किस्मत में,
तो क्यों सुनहरा ख़्वाब सजाया।
झांका नहीं इस बिलखते हृदय में,
रोते हुए को ओर भी रुलाया।
प्यार में भी खुदगर्ज हुए,
तुम्हारे सिवा ना किसे अपनाया।
कहते रहे हम ही दगाबाज थे,
तुम्हें न बुरा बनाया।
जीना ही भूल गए हैं,
मरना तुमने सिखाया।
तुमने नफ़रत की चिंगारियों में जला दिया,
हमने प्यार से इसे बुझाया।
हम खुद को कोसते रहे,
तुम्हें हकीकत से ना मिलवाया।
गला रूंध जाता है कहते _कहते......
अपना हर दर्द क्यों तुमसे छुपाया।😔

©आधुनिक कवयित्री

एक लड़की.....

19 Love

समझना हैं नहीं मुश्किल मगर कोशिश तो तुम कर लो पढ़ो तुम लड़की के मन को उसके मन की भी कुछ कर लो, बोल देगी वह लब से सब चाहते सुनना हो जो तुम उसके विश्वास को जीतो उसके दिल की भी कुछ कर लो। ©Savitri Parveen Kumar

#Ladki  समझना हैं नहीं मुश्किल मगर कोशिश तो तुम कर लो पढ़ो तुम लड़की के मन को उसके मन की भी कुछ कर लो, बोल देगी वह लब से सब चाहते सुनना हो जो तुम उसके विश्वास को जीतो उसके दिल की भी कुछ कर लो।

©Savitri  Parveen Kumar

#Ladki

15 Love

लड़की खुद अपने मन को नहीं समझ पाती... ©minki mohini gupta

#Ladki  लड़की 
खुद अपने मन को नहीं समझ पाती...

©minki mohini gupta

#Ladki new comedy movies stand up comedy comedy shayari comedy natya comedy

15 Love

भोली सी वो गुड़िया हैं🥰 चहचहाती सी चिड़िया हैं😇 चंचलता की मिठास है उनमें☺️ कोमलता की भरमार है उनमें🤗 आसुओं का एक दरिया हैं👍 मुस्कुराहट का एक जरिया हैं😊 बहती हुई सी नदियां हैं💞 सिसकियों की वो कलियां हैं🙂 समझ सको तो समझ लो इनको, ऐसी ही तो ये रंगोलियां हैं ...!😉 @वकील साहब ©love you zindagi

#positive #inspire #qoutes #girls  भोली सी वो गुड़िया हैं🥰
चहचहाती सी चिड़िया हैं😇
चंचलता की मिठास है उनमें☺️ 
कोमलता की भरमार है उनमें🤗 
आसुओं का एक दरिया हैं👍
मुस्कुराहट का एक जरिया हैं😊
बहती हुई सी नदियां हैं💞
सिसकियों की वो कलियां हैं🙂
समझ सको तो समझ लो इनको,
ऐसी ही तो ये रंगोलियां हैं ...!😉

@वकील साहब

©love you zindagi

मेरे पापा ने एक बात सिखाई है जहां गलत हो,, वहां सर झुका लेना और, जहां सही हो, वहां बवाल मचा देना .. ©Durga Gautam

#विचार #Ladki  मेरे पापा ने एक बात सिखाई है जहां गलत हो,, वहां सर झुका लेना और, जहां सही हो, वहां बवाल मचा देना ..

©Durga Gautam

#Ladki

12 Love

Trending Topic