Ladki
  • Latest
  • Popular
  • Video

....…खुद बुरा बनकर चले जाते, पर हमें क्यों बुरा बनाया। जब नहीं मिले किस्मत में, तो क्यों सुनहरा ख़्वाब सजाया। झांका नहीं इस बिलखते हृदय में, रोते हुए को ओर भी रुलाया। प्यार में भी खुदगर्ज हुए, तुम्हारे सिवा ना किसे अपनाया। कहते रहे हम ही दगाबाज थे, तुम्हें न बुरा बनाया। जीना ही भूल गए हैं, मरना तुमने सिखाया। तुमने नफ़रत की चिंगारियों में जला दिया, हमने प्यार से इसे बुझाया। हम खुद को कोसते रहे, तुम्हें हकीकत से ना मिलवाया। गला रूंध जाता है कहते _कहते...... अपना हर दर्द क्यों तुमसे छुपाया।😔 ©आधुनिक कवयित्री

#कविता  ....…खुद बुरा बनकर चले जाते,
पर हमें क्यों बुरा बनाया।
जब नहीं मिले किस्मत में,
तो क्यों सुनहरा ख़्वाब सजाया।
झांका नहीं इस बिलखते हृदय में,
रोते हुए को ओर भी रुलाया।
प्यार में भी खुदगर्ज हुए,
तुम्हारे सिवा ना किसे अपनाया।
कहते रहे हम ही दगाबाज थे,
तुम्हें न बुरा बनाया।
जीना ही भूल गए हैं,
मरना तुमने सिखाया।
तुमने नफ़रत की चिंगारियों में जला दिया,
हमने प्यार से इसे बुझाया।
हम खुद को कोसते रहे,
तुम्हें हकीकत से ना मिलवाया।
गला रूंध जाता है कहते _कहते......
अपना हर दर्द क्यों तुमसे छुपाया।😔

©आधुनिक कवयित्री

एक लड़की.....

19 Love

भोली सी वो गुड़िया हैं🥰 चहचहाती सी चिड़िया हैं😇 चंचलता की मिठास है उनमें☺️ कोमलता की भरमार है उनमें🤗 आसुओं का एक दरिया हैं👍 मुस्कुराहट का एक जरिया हैं😊 बहती हुई सी नदियां हैं💞 सिसकियों की वो कलियां हैं🙂 समझ सको तो समझ लो इनको, ऐसी ही तो ये रंगोलियां हैं ...!😉 @वकील साहब ©love you zindagi

#positive #inspire #qoutes #girls  भोली सी वो गुड़िया हैं🥰
चहचहाती सी चिड़िया हैं😇
चंचलता की मिठास है उनमें☺️ 
कोमलता की भरमार है उनमें🤗 
आसुओं का एक दरिया हैं👍
मुस्कुराहट का एक जरिया हैं😊
बहती हुई सी नदियां हैं💞
सिसकियों की वो कलियां हैं🙂
समझ सको तो समझ लो इनको,
ऐसी ही तो ये रंगोलियां हैं ...!😉

@वकील साहब

©love you zindagi

मेरे पापा ने एक बात सिखाई है जहां गलत हो,, वहां सर झुका लेना और, जहां सही हो, वहां बवाल मचा देना .. ©Durga Gautam

#विचार #Ladki  मेरे पापा ने एक बात सिखाई है जहां गलत हो,, वहां सर झुका लेना और, जहां सही हो, वहां बवाल मचा देना ..

©Durga Gautam

#Ladki

12 Love

वो नासमझ अभी तक खुद को समझ नहीं पायी है ©Deepak Kumar 'Deep'

#कविता #Ladki  वो  नासमझ 
अभी  तक  
खुद  को  
समझ नहीं पायी है

©Deepak Kumar 'Deep'

#Ladki

13 Love

#Shailendra_Gond_kavi #कविता #nojotohindi #Ladki  बेटी, स्वर्ग से आई अनमोल कन्या,
तेरी मुस्कान से रौंगत है जहाँ भी जाए।
तू है सपनों की मल्लिका, चाँदनी की किरण,
प्रेम भरी आँखों में है सजीव यह कहानी।

तेरी हंसी में छुपा है सारा जहाँ,
माँ के दिल की धड़कन, बाप का गम भी तू है।
तू है शक्ति का स्रोत, साहस की राह,
आसमानों से ऊँची, इस धरा पर राजकुमारी तू है।

तेरे कदमों में बसी है मासूमियत का संसार,
सुरक्षित हैं तू रब के हाथों में सदा।
बेटी, तू है आसमानी रंगों की मल्लिका,
जीवन की राहों में है तू हमेशा साथी।
✍️ शैलेन्द्र गौड़ कवि

©Shailendra Gond kavi
#विचार #Ladki  वो गोल-गोल रोटियां बनाते हुए
 सीख जाती हैं, गोल-गोल बातें घुमाना
 बंधनों को जीते हुए
 सीख जाती हैं,बंधनों को बजाना
 प्रकृति संग बढ़ते हुए
 सीख जाती हैं, प्रकृति की तरह हर क्षण बदलना

©ख़्वाबों की दुनिया

#Ladki

135 View

Trending Topic