इस ख़्याल को शायरी या शॉर्ट स्टोरी में बदलें #Cha
  • Latest
  • Popular
  • Video
#nojolovelife #nojohindi #nojolove  रात भर इक चांद ने प्यार की बरसात की।
जो हमें पसंद थी हमसे वही बात की।।
जिसकी चाह थी हमें, हम उसी के हो गए,
हमने दिल खोल कर, उनसे मुलाकात की।

©Kalpana Tomar

रात भर इक चांद ने........... #nojohindi #nojolove #nojolovelife

108 View

मुझे ये अहसास दिलाया कि खूबसूरत चीज पाना कितना मुस्किल है... तुम भी बिलकुल चांद की तरह हो नूर भी गुरुर भी और दूर भी..! ©🍂 Mad..! 💞 Lover..! 💔

#शायरी  मुझे ये अहसास दिलाया कि
खूबसूरत चीज पाना कितना मुस्किल है...
तुम भी बिलकुल चांद की तरह हो
नूर भी गुरुर भी और दूर भी..!

©🍂 Mad..! 💞 Lover..! 💔

@तेरी यादें

17 Love

 रात भर इक चाॅंद ने
हुस्न की चाॅंदनी बिखेर
अपने जादू में बांध दिया।
दूर सुम्बुल ने झूम कर
शब को नशीला कर दिया।।
गज़ाल चश्म की आंखों में
हो गए गुम,
इश्क़ का चढ़ा कैसा
तालातुम ।
फलक में उड़ चला,वो है मेरे रू- बरु,
इश्क़ के फ़ाम में रंगे दोनों ख़ूब- रू।
गर्म सांसों में बसी हैं सांसे,
थम जाना दहर
माहताब तू भी थम जा,
देर से होने दे सहर।।

©Mona Chhabra

# रात भर इक चाॅंद ने #

171 View

#शायरी #tanha  तन्हा होकर भी
तारों की महफ़िल सजाई।

©Riti sonkar
#चाँद #लव   अपनी खूबसूरती से सारे जहां में
 उजाला कर दिया देखते देखते 
हमें भी अपनी खूबसूरती का 
दीवाना कर दिया ।

©Bulbul varshney

#चाँद रात भर एक चांद ने।

212 View

 तुम कुछ वक्त लेकर आना चांदनी रात में ,
मैं तुम्हे कुछ अच्छाइयां तो कुछ बुराइयां बताऊंगा,
सुना है तुमको बचपना बहुत पसंद हैं,
तुम मेरे कंधे पर सर रख लेना मैं तुम्हे बो बचपन बाली लोरियां सुनाऊंगा ,
तुम मुझे चांद की तरह निहारते रहना ,मैं तुम्हारी तस्वीर अपनी आंखों में बसाऊंगा,
तुम हाथ तो थामो मेरा, जिंदगी के हर मोड़ पर तुम्हारा साथ निभाऊंगा ,
एक पल की हसी ही नही ,बल्कि ता उम्र तुमको हसाऊंगा।

©Nasir Husain

तुम कुछ वक्त लेकर आना चांदनी रात में , मैं तुम्हे कुछ अच्छाइयां तो कुछ बुराइयां बताऊंगा, सुना है तुमको बचपना बहुत पसंद हैं, तुम मेरे कंधे पर सर रख लेना मैं तुम्हे बो बचपन बाली लोरियां सुनाऊंगा , तुम मुझे चांद की तरह निहारते रहना ,मैं तुम्हारी तस्वीर अपनी आंखों में बसाऊंगा, तुम हाथ तो थामो मेरा, जिंदगी के हर मोड़ पर तुम्हारा साथ निभाऊंगा , एक पल की हसी ही नही ,बल्कि ता उम्र तुमको हसाऊंगा। ©Nasir Husain

350 View

Trending Topic