इस ख़्याल को शॉर्ट स्टोरी में बदलें #Haunted के स
  • Latest
  • Popular
  • Video
#जिंदगी_का_सफर #ज़िन्दगी  मेरी बहन कहती है कि मां ने उसे मार डाला। लेकिन मेरी
मां कहती है कि मेरी कोई बहन नहीं है।

©Kajal
 ज़िन्दगी मे कभी भी किसी से भी अपनी  सारी बाते नही

©@Archna

☺️☺️

193 View

#हॉरर  रात के 12बजे मेरा दरवाज़ा खुला तो हतप्रभ रह गए। सामने वो नज़ारा था जो देख कर रूह कांप गई। जो लोग कहते हैं ना की भूत प्रेत कुछ नहीं होते है। पाखंड हैं। पर जिसपर बीती वो ही जानते हैं। और किसी एक तबके पर पाखंड का इल्जाम लगाना गलत होता है। स्वार्थपरता किसी में भी आ सकती है। आगे कैप्शन में पढ़े....

©Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma

एक बार की बात है कि एक बार रात के बारह बजे थे। की खट खट की आवाज़ आने लगी। इस आवाज़ से डर लगने लगा पहले तो सोचा कुछ नहीं है। पर साय साय की आवाजे पायल की छन छन की आवाज़ पहले तो धीरे धीरे आ रही थी फिर थोडी और तेज़ और फिर तेज़ ऐसे सुनते सुनते कब बहुत तेज़ आवाज़ आने लगी मानों पलंग के पास ही खड़ी हो धीरे धीरे सांसे तेज होने लगी। चादर को इतनी ज़ोर से पकड़ लिया मानों अभी चादर खींच लें तो प्राण पखेरू उड़ जाएंगे। अब तो चादर के अंदर भीं दम घुटने लगा था। तभी दरवाज़े के पास वाली खिड़की में से आवाज़ आने लगी।

355 View

#हॉरर #Haunted              रात के 12:00 बजे मेरा दरवाजा खुला हुआ था। उस वक्त में कंप्यूटर पर कार्य कर रहा था। तभी अचानक मुझे एक डरावनी आवाज सुनाई दी। मैंने दरवाजे की तरफ देखा की दरवाजा खुला हुआ है तो मैं दौड़कर दरवाजे के पास गया और दरवाजे को बंद करके अपने कमरे में लौट आया। थोड़ी देर बाद मुझे फिर से दरवाजे खुलने की आवाज सुनाई दी और मैंने जब पीछे मुड़कर देखा तो दरवाजा फिर से खुला हुआ था जिसे देखकर मैं बहुत घबरा गया था। मेरे मन में सवाल आया कि आखिर यह दरवाजा किसने होना होगा मैंने तो अभी इसको बंद किया था। मैं धीरे-धीरे डरते हुए दरवाजे के पास गया और फिर से दरवाजे को बंद कर दिया और फिर बहुत तेजी से मैं अपने कमरे की तरफ दौड़ पड़ा। लेकिन जब मैंने पीछे मुड़ कर देखा तो दरवाजा फिर से खुला हुआ था जिसे देखकर मेरे पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई मैं काफी डर गया था अब दरवाजे के पास जाने की मेरी हिम्मत नहीं हो रही थी। मैंने हिम्मत की दरवाजे को बंद करने की जैसे ही मैं धीरे-धीरे दरवाजे की तरफ बढ़ा तभी अचानक मैंने एक बहुत ही भयानक डरावनी आवाज सुनी जिसे सुनकर मैं बेहोश हो गया और जमीन पर गिर गया। थोड़ी देर बाद जब मेरी आंखें खुली तो मैं बेड पर लेटा हुआ था तभी मेरी नजर दरवाजे की तरफ गई तो मैंने देखा दरवाजा बंद था बंद दरवाजे को देखकर मैं समझ गया कि मैं एक भयानक सपना देख रहा था

©Kumar Pushpendra

#Haunted

517 View

#ज़िन्दगी #writing #Broken #story #Night #Hindi  भाग -  3 


अचानक मैंने देखा वह मेरी बचपन की दोस्त अवनी थी 
वह खून से लथपथ थी उसकी आँखों से बहुत खून बह रहा था 
उसके हाथों मैं चोट लगी थी उसके सर में बाल नही थे 
अवनी को इस हालात में देख मैं खुद को संभाल नही पा रहा था
बार बार यही सोच रहा था आखिर अवनी की यह हालत किसने
की ओर क्या हुआ इसके साथ मैंने उससे चुप रहने को कहा 
वो फिर भी रोये जा रही थी में उसके लिए पानी  लेने गया
ओर उसको पानी पिलाने लगा 
उसने पानी नही पिया ओर बोली सुनील मैं ये पानी नही पी सकती
मैंने कहा क्यों पानी क्यों नही पी सकती चलो अब बहाना मत बनाओ 
अवनी ने कहा तुम समझते क्यों नही मैं पानी नही पी सकती ये 
ओर वह फिरसे जोर जोर से रोने लगी मैंने उससे कहा देखो अवनी
तुम इस तरह रोती रहोगी मेरा डर और बढ़ रहा तुम्हारी ये 
रोती आवाज को सुनकर यार ये रोना बन्द करो अच्छा 
तुम मुझे ये बताओ कि तुम ये पानी क्यों नही पी सकती 
क्या वजह है अवनी बोली मुझसे अच्छा तो सुनो 
बताती हु की मैं ये पानी क्यों नही पी सकती 
मैं यह पानी इसलिए नही पी सकती क्यूंकि..

©Shayar_rk.sunil

#horror #Night #story #alone #Broken #Love #writing #Nojoto #Hindi

332 View

#दरवाजा #कविता  एक आहट सी हुई;
 दिल मेरा घबराया;
कोन हैं....कोन है ;
कहकर हमने पुकारा!
किसी ने आवाज़ ना दी;
तब समझ आया हमें;
ए हवा तूने भी
हमारा मजाक बनाया!

©Monika jayesh Shah
Trending Topic