Night
  • Latest
  • Popular
  • Video
#अनमोल_वचन #Quotes  कुछ न करने के साथ यह समस्या है
 कि आपको पता ही नहीं चलता कि
 काम कब पूरा हो गया... -वेद प्रकाश

©VED PRAKASH 73
#Night  
हूँ मैं एक एहसास,
सबको समझ में कहाँ आता है,
जिसने महशुस किया,
वो सदा मुस्कुराता है।
बात उतनी भी बड़ी नही,जितना तुमने बना दिया है,
बात समझो तो शीतल जल, वरना बस एक कहानी है,
हूँ मैं एक एहसास ।

©Anukaran

#Night

72 View

#Night  ना रोको मुझे, बस अब जाने दो, 
बात मुझे ये, दुनिया को बताने दो। 

भूला दोगे , तुम भी एक रोज मुझे, 
बस कुछ वक्त और बीत जाने दो।

©" शमी सतीश " (Satish Girotiya)

#Night

153 View

#Quotes #build  अंतर समझ में आना चाहिए ज़नाब,
आशियाने खोखली नीव पे नही बना करते।

©Anukaran

#build

151 View

#Quotes #Night  दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,

लोग दिल में भी दिमाग लिए फिरते हैं।

©Ar__Rahman_0119

#Night

72 View

ठुकरा के दिल को मेरे न अब जाइए जनाब। फिर मेरी ज़िंदगी में चले आइए जनाब।। खाली उदास सी है मेरी दिल की हवेली सूनी हवेलियों में खुशी लाइए जनाब। माना बहुत ख़ताएं हुई मुझसे आजतक मुँह मोड़कर न ऐसे चले जाइए जनाब। गुज़रे हैं कई शब मेरे तनहा अंधेरों में मुझमें चराग-ए-ईश्क जला जाइए जनाब। मौसम ख़िज़ाँ का दिल में मेरे मुद्दतों से है गुल आशिकी का दिल में खिला जाइए जनाब। दोनों के दिल में बढ़ गई है इश्क़ की तपिश चाहत की बारिशों में भीग जाइए जनाब। करता है गुज़ारिश दिलेनादाँ ये "पिनाकी" दिल की इस आरज़ू को न ठुकराइए जनाब। रिपुदमन झा 'पिनाकी' धनबाद (झारखण्ड) स्वरचित एवं मौलिक ©Ripudaman Jha Pinaki

#शायरी #ग़ज़ल  ठुकरा के दिल को मेरे न अब जाइए जनाब।
फिर  मेरी  ज़िंदगी  में  चले  आइए  जनाब।।

खाली उदास सी है मेरी दिल की हवेली
सूनी  हवेलियों  में  खुशी  लाइए  जनाब।

माना बहुत ख़ताएं हुई मुझसे आजतक
मुँह मोड़कर न ऐसे चले जाइए जनाब।

गुज़रे हैं कई शब मेरे तनहा अंधेरों में
मुझमें चराग-ए-ईश्क जला जाइए जनाब।

मौसम ख़िज़ाँ का दिल में मेरे मुद्दतों से है
गुल आशिकी का दिल में खिला जाइए जनाब।

दोनों के दिल में बढ़ गई है इश्क़ की तपिश
चाहत की बारिशों में भीग जाइए जनाब।

करता है गुज़ारिश दिलेनादाँ ये "पिनाकी"
दिल की इस आरज़ू को न ठुकराइए जनाब।

रिपुदमन झा 'पिनाकी'
धनबाद (झारखण्ड)
स्वरचित एवं मौलिक

©Ripudaman Jha Pinaki
Trending Topic