#walkingalone
रख होंसला एक मंजर ऐसा भी आएगा,
दरिया खुद चल कर समुद्र तक जाएगा।
थक कर हराने से कुछ नही होगा ऐ दोस्त,
कदम बढ़ा, तेरा हर पग मंजिल की और ख़ुद ख़ुद बढ़ता जाएगा।
जीतेगा तू, जीत का आनंद भी आएगा,
रख होंसला एक मंजर ऐसा भी आएगा।
#Mic
उड़ना भी जरूरी है,
ख़्वाब और हकीकत में अंतर समझ में आता है।
कुछ कदम चल कर रुकना भी जरूरी है,
अपने पराये का साथ समझ आता है,
मुश्किलें तो बहुत हैं राहों में,
कुछ कदम बढ़ाने की शुरुआत से, हर मुश्किल आसान सा लगता है।
जीत जाएँगे हम अगर खुद पे विस्वास हो,
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here