#Walk
  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी #Shayar #alone #Walk #Dard  तू चाहेगी मुझे मेरी तरह और
जब कोई छोड़ देगा तुझे तेरी तरह

©Aman Agarwal
#जीवनअनुभव #Walk  जो भी खेत में बोते हो, हर बीज अंकुरित नहीं होता

लेकिन जीवन में किए गए अच्छे कर्म का बीज हमेशा अंकुरित होता है…

©Ganesh

#Walk

171 View

#कविता #Walk  जो बात तेरे दिल को भाय।
होठों पे तभी सजाना तुम।
जिस राह में शूल बिछे हो गर ।
चुनकर पुष्प बिछाना तुम।
राहगीर बनकर निकलो तो,
चींटी को भी नहीं सताना तुम।
गर मिले रुकावट चट्टानों की,
उसको अवश्य हटाना तुम।
अनुभव के जो पदचिन्ह मिले,
उन क़दमों पे जीवन भर चलना ।
देख सफलता गैर की तुम।
ईर्ष्या की आग में मत जलना।
मिले असफलता जीवन में ,
इस बात से कभी नहीं डरना।
बस ध्यान रहे इस समय चक्र का,
इक लम्हा भी व्यर्थ नहीं करना।
प्रकृति सा निश्छल प्रेम करो।
सागर सा गहरा धैर्य भरो।
नदिया सी निरंतरता हो पग पग में 
अम्बर सा विस्तार करो।
ऐसा कोई धर्म नहीं धरा पर,
जिसमे ऊँच नीच भेदभाव नहीं।
इंसानियत से बढ़कर सुन्दर ,
किसी धर्म की छाँव नहीं।

©U.S. Varma

#Walk

162 View

फकीरन बन चल पडा हूँ रास्ते पे अब दौलत की मंजूरी मंजूर नहीं ©sahil saraswat

#alone #viral #Poet #Like  फकीरन बन चल पडा हूँ रास्ते पे 
अब दौलत की मंजूरी मंजूर नहीं

©sahil saraswat
#nojatoshayari #nojohindi #nojolife   कभी औरों के हित भी जियो।
गरल औरों के हित भी पियो।
लगा दो बाजी तन मन की।
यही सार्थकता जीवन की।

©Kalpana Tomar

जीवन की सार्थकता.......... #nojohindi #nojolife #nojatoshayari

189 View

मैं दूर से देखता हूँ उसे आते हुए, मैं दूर तक देखता हूँ उसे जाते हुए, मेरा देखना सीमित है केवल उसी तक मैं उसे देखता हूँ आँखों से ओझल होने तक ©Vikash Kamboj

#शायरी #Walk  मैं दूर से देखता हूँ उसे आते हुए,
मैं दूर तक देखता हूँ उसे जाते हुए,
मेरा देखना सीमित है केवल उसी तक 
मैं उसे देखता हूँ आँखों से ओझल होने तक

©Vikash Kamboj

#Walk

15 Love

Trending Topic