BuddhaPurnima
  • Latest
  • Popular
  • Video
#BuddhaPurnima #Quotes  आंखों से देखा गया और कानो से सुना गया प्रमाण
विश्वास को दृढ़ करता है।

©Sunil

ಸಿಂಹದ ಹಾಗೆ ಬದುಕುವ ಆಸೆಯಿದ್ದರೆ ಮೊದಲು ನರಿಗಳ ಸಹವಾಸ ಬಿಡಬೇಕು ©Normal Msz

#ಕಾವ್ಯ  ಸಿಂಹದ ಹಾಗೆ ಬದುಕುವ ಆಸೆಯಿದ್ದರೆ ಮೊದಲು ನರಿಗಳ ಸಹವಾಸ ಬಿಡಬೇಕು

©Normal Msz

ಸಿಂಹದ ಹಾಗೆ ಬದುಕುವ ಆಸೆಯಿದ್ದರೆ ಮೊದಲು ನರಿಗಳ ಸಹವಾಸ ಬಿಡಬೇಕು ©Normal Msz

11 Love

#विचार #BuddhaPurnima  श्याम अपनी उर्जा को खुद को जानने समझने में खर्च करो न की संसार को
धन निरंकार जी

©Shyam Ved
#शायरी #BuddhaPurnima #beingoriginal  अशुद्धियों से मुक्त है जो
शुद्ध कहलाता है
अज्ञान का अंधकार मिटाकर
ज्ञान की ज्योति जलाए जो 
वही


"बुद्ध" कहलाता है...

©कृतान्त अनन्त नीरज...

बुद्ध पूर्णिमा की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं --- बुद्ध पूर्णिमा ------ वैशाख महीने के पूर्णिमा तिथि को मनाया जाने वाला यह विशेष त्यौहार बुद्ध पुर्णिमा, बुद्ध जयंती, वैशाख पूर्णिमा इत्यादि कई के नामों से जाना जाता है इस दिन राजा शुद्धोधन के यहां महामाया के कोख से जन्म लिया था एक बालक सिद्धार्थ सिद्धार्थ यानी वह जो सिद्धि प्राप्त करने के लिए जन्मा हो सिद्धार्थ को सिद्धि की प्राप्ति होती है तकरीबन 35 वर्ष की आयु में बिहार के बोधगया में बोधि वृक्ष के नीचे इसी दिन सिद्धि प्राप्ति के बाद सिद्धार्थ बुद्ध कहलाएं बुद्ध यानी गौतम बुद्ध शाक्य वंशी होने के नाते सिद्धार्थ का ताल्लुकात गौतम गोत्र से था इसलिए सिद्धार्थ गौतम हुयें और ज्ञानोदय उपरांत गौतम बुद्ध गौतम बुद्ध तकरीरान 80 वर्ष की अवस्था में इसी दिन कुसिनारा में देह-मुक्त हुयें जिसे हम महापरिनिर्वाण कहते हैं एक ओर जहां भगवान गौतम बुद्ध जन्म,मरण और ज्ञान के सुखद संयोग के योगी हैं तो वहीं जन्म ज्ञान और महापरिनिर्वाण के सुखद संयोग का अलौकिक संगम है बुद्ध पूर्णिमा •••• नरेन्द्र सोनकर 'कुमार सोनकरन' प्रयागराज 🙏 ©Narendra Sonkar

#कविता #BuddhaPurnima  बुद्ध पूर्णिमा की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ---

बुद्ध पूर्णिमा
------
वैशाख महीने के
पूर्णिमा तिथि को 
मनाया जाने वाला 
यह विशेष त्यौहार
बुद्ध पुर्णिमा,
बुद्ध जयंती,
वैशाख पूर्णिमा
इत्यादि कई के नामों से जाना जाता है

इस दिन
राजा शुद्धोधन के यहां
महामाया के कोख से 
जन्म लिया था एक बालक
सिद्धार्थ

सिद्धार्थ यानी
वह जो सिद्धि प्राप्त करने के लिए जन्मा हो 

सिद्धार्थ को सिद्धि की प्राप्ति होती है
तकरीबन 35 वर्ष की आयु में
बिहार के बोधगया में
बोधि वृक्ष के नीचे
इसी दिन

सिद्धि प्राप्ति के बाद
सिद्धार्थ बुद्ध कहलाएं 
बुद्ध यानी गौतम बुद्ध

शाक्य वंशी होने के नाते
सिद्धार्थ का ताल्लुकात गौतम गोत्र से था
इसलिए सिद्धार्थ गौतम हुयें
और ज्ञानोदय उपरांत गौतम बुद्ध 

गौतम बुद्ध 
तकरीरान 80 वर्ष की अवस्था में
इसी दिन
कुसिनारा में देह-मुक्त हुयें
जिसे हम महापरिनिर्वाण कहते हैं

एक ओर जहां
भगवान गौतम बुद्ध
जन्म,मरण और ज्ञान के सुखद संयोग के योगी हैं 
तो वहीं
जन्म
ज्ञान और
महापरिनिर्वाण के सुखद संयोग का
अलौकिक संगम है 
बुद्ध पूर्णिमा
••••
नरेन्द्र सोनकर 'कुमार सोनकरन' प्रयागराज 🙏

©Narendra Sonkar

हमारे लिए ये शौभाग्य की बात है, कि हमने सत्य, अहिंसा, बंधुत्व और सम्यक प्रज्ञा के द्वारा दुःखों से मुक्ति दिलाने वाले, तत्वज्ञ, विश्व गुरु, तथागत प्रबुद्ध के देश में जन्म लिया, किन्तु उससे भी बड़ा दुर्भाग्य यह है कि हम उनसे कुछ सीख ना पाए। अमर'अरमान' ©Amar'Arman' Baghauli hardoi UP

#chitralekhaekmuqaddaspremkahani #विचार #BuddhaPurnima #ValentineDay #lakshyaarman  हमारे लिए ये शौभाग्य की बात है, 
कि हमने सत्य, अहिंसा, बंधुत्व 
और सम्यक प्रज्ञा के द्वारा 
दुःखों से मुक्ति दिलाने वाले, 
तत्वज्ञ, विश्व गुरु, तथागत प्रबुद्ध 
के देश में जन्म लिया, 
किन्तु उससे भी बड़ा दुर्भाग्य यह है 
कि हम उनसे कुछ सीख ना पाए।
अमर'अरमान'

©Amar'Arman' Baghauli hardoi UP
Trending Topic