MaharanaPratap
  • Latest
  • Popular
  • Video

धन्य थी वो माँ जिसने जणा ऐसा लाल, मेवाड़ की रक्षक थे वो महाराणा प्रताप। अकबर के साथ मिल मानसिंह चला प्रताप को झुकाने को, पर डर किसका महाराणा को भिड़े स्वाभिमान बचाने को। गोगुंदा में जन्म लिया जीता फिर मेवाड़ को, अद्वितीय साहस दिखाया उनके साथ के भील सरदारों नें। कौन भूलेगा मानसिंह की गद्दारी को, जो हराने चला प्रताप को हल्दी घाटी में। कौन भूलेगा चेतक के अदम्य साहस को, तीन टाँग पर नाला कूद बचा लिया था राणा को। कौन भूलेगा भामाशाह की उस दिलेरी को, दान दिया सारा धन मेवाड़ को बचाने को। राणा की सेना लड़ी ऐसी अकबर था सकपकाया, न हार हुई राणा की मानसिंह लज्जाया। राणा की मौत की शोक की लहर ऐसी थी, वह समय ऐसा था जब अकबर की आँखें भीगी थी। ©Shubham36

 धन्य थी वो माँ
जिसने जणा ऐसा लाल, 
मेवाड़ की रक्षक थे
वो महाराणा प्रताप। 

अकबर के साथ मिल मानसिंह
चला प्रताप को झुकाने को, 
पर डर किसका महाराणा को
भिड़े स्वाभिमान बचाने को। 

गोगुंदा में जन्म लिया
जीता फिर मेवाड़ को, 
अद्वितीय साहस दिखाया उनके
साथ के भील सरदारों नें। 

कौन भूलेगा 
मानसिंह की गद्दारी को, 
जो हराने चला 
प्रताप को हल्दी घाटी में। 

कौन भूलेगा
चेतक के अदम्य साहस को, 
तीन टाँग पर नाला कूद
बचा लिया था राणा को। 

कौन भूलेगा
भामाशाह की उस दिलेरी को, 
दान दिया सारा धन
मेवाड़ को बचाने को। 

राणा की सेना लड़ी ऐसी
अकबर था सकपकाया, 
न हार हुई राणा की
मानसिंह लज्जाया। 

राणा की मौत की
शोक की लहर ऐसी थी, 
वह समय ऐसा था
जब अकबर की आँखें भीगी थी।

©Shubham36

#maharanapratap #jayanti #Life #Motivational #Inspiration #Life #hardwork #Success

17 Love

नाम के आगे चौहान या राणा लगाने से कोई राजपूत नहीं हो जाता साहब ! राजपूत वो है जिसका स्वाभिमान जिंदा है l ©Avneesh Kumar Chauhan

#maharanapratap  नाम के आगे चौहान या राणा लगाने से कोई राजपूत नहीं हो जाता साहब !
 राजपूत वो है जिसका स्वाभिमान जिंदा है l

©Avneesh Kumar Chauhan
#राष्ट्रहित #कविता  आओ   हम   आगे  बढ़े,
आओ हम सीढ़ियां चढ़ें।
क्यों  सोए  हो सपनों  की गोद  में,
क्यों   रहते   हो  नकली   रोब  में।
हिंदू हो हिंदुत्व के लिए आगे बढ़ो,
2024 में कठिन परीक्षा है..........
विरोधियों से दिल खोलकर लड़ो।
तुम भाजपा के कर्मठ सिपाही हो,
हिंदू राष्ट्र रुपी  कलम  के  तुम  स्याही हो।
जो मिला है पद उसका तुम सम्मान करो,
समय, शक्ति और  साहस का  दान करो।
लुप्त  होता  सनातन  का  तुम  हीं  सूनापन  हो,
तुम   हीं  वीर  बजरंग  और  तुम  हीं  पवन  हो।
आओ  हिंदू राष्ट्र के  लिए  अपने  शक्ति को गढ़ें,
आओ    हम    आगे   बढ़े,
आओ हम सीढ़ियां चढ़ें ।।
""""""""'''''"""""""""""''
प्रमोद मालाकार की कलम से।

©pramod malakar

#राष्ट्रहित में भाजपा को समर्पित

592 View

#maharanapratap #nojotohindi #poem  "यहीं जो अपना राजपुताना
मेवाड मुकुट राजस्थानी का। 
सिर मुगलों के काट गिराए
दूध पिया क्षत्राणी का। "

©narendra bhakuni

#maharanapratap #Nojoto #Love #nojotohindi #poem

2,707 View

#विचार #maharanapratap  आंच जब उसूलों पर आए तो टकराना जरूरी है और जिंदा है तो फिर जिंदा नजर आना जरूरी है...........

©Dharmumanav manav

#maharanapratap

355 View

#पौराणिककथा #राजस्थान #चित्तौड़ #प्रताप #मेवाड़ #जयपुर  तलवार हाथ में और भाला
जिनके कंधे पर सजता था
राणा प्रताप की चौड़ी छाती का
अरिदल में

डंका बजता था...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
Trending Topic