City
  • Latest
  • Popular
  • Video

जिसे तुम हादसों का शहर कहते हो वो हमारे लिए सपनों का शहर है, यहॉं आकर गरीब अमीर बन जाता है जिसे नाचना नहीं आता वो भी नाचने लगता है गाने लगता है... अभिनय करता है... सबका मनोरंजन करता है... ऐसे शहर को मैंने बाम्बे से बम्बई और बम्बई से मुम्बई में बदलते देखा है... इस शहर में मेरा भी सिक्का उछलेगा... अपने दम पर... अपनी प्रतिभा के दम पर...! ©मनीष कुमार पाटीदार

#City  जिसे तुम हादसों का शहर कहते हो
वो हमारे लिए सपनों का शहर है,
यहॉं आकर गरीब अमीर बन जाता है 
जिसे नाचना नहीं आता 
वो भी नाचने लगता है 
गाने लगता है...  अभिनय करता है...
सबका मनोरंजन करता है...
ऐसे शहर को मैंने बाम्बे से बम्बई
और बम्बई से मुम्बई में बदलते देखा है...
इस शहर में मेरा भी सिक्का उछलेगा...
अपने दम पर... अपनी प्रतिभा के दम पर...!

©मनीष कुमार पाटीदार

#City

12 Love

#फुर्सत #सितारे #ज़र्रे #अदनासा #हिंदी #शायरी  शहरों की चकाचौंध में
सितारे नज़र नहीं आते
यहां फुर्सत ही किसे है
जो ज़र्रे का हाल पूछते

©अदनासा-

घर के रंग से लेकर पोदान तक बदल गया और आपकी तस्वीर की जगह भी पर मन नहीं बदल सकी मैं अपना वह आज भी आपकी यादों में ही रंगा है.... ©vidushi MISHRA

#विचार #City  घर के रंग से लेकर पोदान 
तक बदल गया और
 आपकी तस्वीर की जगह भी 
पर मन नहीं बदल सकी 
मैं अपना वह आज भी आपकी यादों में ही रंगा है....

©vidushi MISHRA

#City

19 Love

#City   खूबसूरत मौसम, और तेरे शहर की ये मूसलाधार बारिश !

मैं अभी गुज़र रहा हूँ तेरे कूचे से, इन आँखों में लिए तेरे दीदार की ख्वाहिश।

©" शमी सतीश " (Satish Girotiya)

#City

589 View

श्याम मेरी मेरी ना कर है यह जग पराया चार दिना दा मेहमान है जग में फिर है वापस जाना धन निरंकार जी ©Shyam Ved

#विचार #City  श्याम मेरी मेरी ना कर है यह जग पराया चार दिना दा मेहमान है जग में फिर है वापस जाना 
धन निरंकार जी

©Shyam Ved

#City

11 Love

 हर कदम हर पल हम आप के साथ है
भले ही आपसे दुर सही
लेकिन आप के पास हैं
जिंदगी में हम कभी अपने हो या न हों
लेकिन हमे अपनी कभी का
हर पल एहसास हैं...

©itsdaizy_aizy

हर कदम हर पल हम आप के साथ है भले ही आपसे दुर सही लेकिन आप के पास हैं जिंदगी में हम कभी अपने हो या न हों लेकिन हमे अपनी कभी का हर पल एहसास हैं... ©itsdaizy_aizy

112 View

Trending Topic