waqt
  • Latest
  • Popular
  • Video

Papa ne ek paheli puchi woh kya hai jo ठहरता nahi hai, kisi ko jawaab maloom nahi tha 😁 jawaab: waqt, waqt kabhi ठहरता nahi hai, kisi ke liye bhi nhi. 13/9/24 ⏰9:27 p. m. ©Ubaida khatoon Siddiqui

#विचार #Ubaidakhatoon #ubaidawrites  Papa ne ek paheli puchi 
woh kya hai jo ठहरता nahi hai, 
kisi ko jawaab maloom nahi tha 😁

jawaab: waqt, 

waqt kabhi ठहरता nahi hai, 
kisi ke liye bhi nhi.
13/9/24
⏰9:27 p. m.

©Ubaida khatoon Siddiqui

आज का विचार #Ubaidakhatoon #ubaidawrites #Thoughts

13 Love

इस बेवक्त वक्त ने वक्त की लिखावट पर उस वक्त की याद दिलायी जिस वक्त हमें किसी के वक्त का बेसबरी से इंतजार था; या शायद आज भी है...।। ©Himanshi Bharti

#SAD  इस बेवक्त वक्त ने वक्त की लिखावट पर
उस वक्त की याद दिलायी
जिस वक्त हमें किसी के वक्त का 
बेसबरी से इंतजार था;

या शायद आज भी है...।।

©Himanshi Bharti

वक्त ❣️🤐

26 Love

#विचार #PrJSinGhPathik #prjs #prs  आपकी पहली जरूरत आप खुद है,
इसलिए सबसे पहले खुद को वक्त देना सीखिए!

©Prithvi Raj Singh "Pathik"

Maine kbhi bhi tumse manga hi kya tha? Thoda sa waqt or us waqt me pura sa saath tmhara..!! #HKM💜 ©Anjali Singh

#HKM💜 #saath #Waqt  Maine kbhi bhi tumse manga hi kya tha?

Thoda sa waqt or us waqt me pura sa saath tmhara..!!

#HKM💜

©Anjali Singh

इतने व्यस्त भी ना रहो जीवन में की राधे राधे बोलने का समय भी ना निकाल पाओ 🙏 राधे राधे 🙏 ©CpA.the.silent.feeling

 इतने व्यस्त भी ना रहो
जीवन में
की राधे राधे बोलने का 
समय भी ना निकाल पाओ 
🙏 राधे राधे 🙏

©CpA.the.silent.feeling

Radhe Radhe

18 Love

#मुश्किल #वक्त #ए  🥺🕰"मुश्किल-ए-वक्त"🕰🥺 

मुश्किल-ए-वक्त मुझे , 
हर-वक्त छलता रहा ;
ग़म-ए-दर्द मेरे हृदय में , 
हर-वक्त पलता रहा ! 

चाहा तो था मैंने सारे हीं , 
गमों को दूर करना लेकिन , 
परछाईं था वो मेरा शायद , 
तभी मेरे तो साथ-साथ , 
वो हर-वक्त चलता रहा  ! 

जरूरत-ए-वक्त बदल गए , 
कुछेक खास अपने मेरे , 
और सिर्फ यही एक बात , 
मुझे हर-वक्त खलता रहा ! 

ईर्ष्या ना हुई मुझे कभी , 
किसी को खुश देखकर , 
पर दुखों में भी तो मुझे , 
हँसता- मुस्कुराता देख , 
कोई शख्स बेवजह हीं  , 
हर-वक्त जलता रहा ! 

खाई पल-पल हर-पल , 
मेरे दिल ने तो ठोकरें , 
पर हिम्मत वाला था , 
मेरा ये दिल बेचारा , 
तभी राह-ए-मुश्किल , 
में भी वो तन्हा हीं , 
हर-वक्त संभलता रहा ! 

प्रिया सिन्हा 
𝟎𝟏. दिसंबर 𝟐𝟎𝟐𝟑. 
(शुक्रवार)

©PRIYA SINHA
Trending Topic