Dark
  • Latest
  • Popular
  • Video
#मराठीकविता  मुलगा म्हणुन आम्ही 
काय केला गुन्हा..
साहेब -एक तरी योजना 
एकदा आमच्यासाठी पुन्हा..

शिकून सवरूनी सगळं 
तुम्ही लावलाय चुना..
कंत्राटी धोरण काढून 
आधीच आणा पुन्हा..

लग्न होईना म्हणून
गाठला मुंबई पुणा..
१२ घंटे काम करून 
खिशात दमडी उरेना..

मुलगा म्हणून आम्ही 
खरंच काय केला गुन्हा..
भाऊ माझा लाडका
साहेब आमच्यासाठी आणा..

भाऊ माझा लाडका 
साहेब आमच्यासाठी आणा..

©गोरक्ष अशोक उंबरकर

भाऊ माझा लाडका

90 View

🍁मन के भाव 🍁 मजबूरी यह दुनिया क्या समझेगी पेट की भूख यहां सब है बहरे और मूक भूख के आगे सब हो जाते लाचार यहां हर बात पर होता हर चीज़ का व्यापार हवस के भूखे भेड़िए ना छोड़े एक भी मौका दुनिया है बड़ा बाजार जहां हर पल होता धोखा इस जमाने से इज्जत का सौदा कर अपनो की भूख तो को मिटा ली पर अपनी इज्जत दांव पर लगा ली कौन समझेगा हमारी मजबूरी अपनो के लिए यह करना था बहुत जरूरी अपनो के आंसू और भूख सह ना पाए मजबूरी क्या-क्या ना कराये बुरे वक्त में कोई काम ना आए गम के घूंट पीकर बस चुप रहे और आंसू बहाये अपनी मनशा किसी से कह भी ना पाये मजबूर की यहां सुनता है कौन सब मुंह फेर कर चल देते रहते मौन हम तो है इस दुनिया का छोटा सा है हिस्सा यहां तो रोज होता है यह किस्सा रोज नीलाम होती इज्जत रोज बिकते है यहां ज़मीर नारी को समझते है अपनी जागीर स्वरचित_ सुरमन_✍️ 31/1/2022 ©Mansha Sharma

#सुरमन_✍️ #मजबूरी #शायरी #मन #nojato  🍁मन के भाव 🍁
मजबूरी 
यह दुनिया  क्या समझेगी   पेट की भूख 
यहां सब है  बहरे  और मूक 
 भूख के आगे  सब हो जाते  लाचार 
यहां हर बात पर होता  हर चीज़ का व्यापार 
हवस के भूखे भेड़िए  ना छोड़े एक भी मौका 
दुनिया है बड़ा बाजार  जहां हर पल होता धोखा 
  इस जमाने से  इज्जत का  सौदा कर  
अपनो की भूख तो  को मिटा ली पर
  अपनी इज्जत  दांव पर लगा ली 
कौन समझेगा  हमारी मजबूरी
 अपनो के लिए  यह करना था  बहुत जरूरी 
अपनो के आंसू  और भूख सह ना पाए 
मजबूरी  क्या-क्या  ना कराये 
बुरे वक्त में  कोई काम ना आए 
गम के घूंट पीकर  बस चुप रहे  और आंसू बहाये 
 अपनी  मनशा  किसी से  कह भी ना पाये 
मजबूर  की  यहां सुनता है कौन 
सब मुंह फेर कर  चल देते रहते मौन 
हम तो है इस दुनिया का  छोटा सा है हिस्सा
 यहां तो रोज होता है  यह किस्सा 
रोज नीलाम होती इज्जत  रोज बिकते है यहां ज़मीर 
नारी को समझते है अपनी जागीर 
 स्वरचित_ सुरमन_✍️
31/1/2022

©Mansha Sharma
#urduhindi_poetry #holi_diwali #urdupoetry #muflisi #Aliem  उनकी होली ईद दिवाली फीकी है
उनकी ख़ातिर सभी मिठाई तीखी है
वो क्या जाने सूरज चांद सितारे जुगनूं
उनकी आंखों में गहरी तारीकी है!

©Aliem U. Khan
#प्रतीक्षा #सुरमन_✍️ #सांवरे #कविता #nojatohindi #मन  🍁मन के भाव 🍁
प्रतीक्षा
सबसे बुरा होता है किसी से प्रतीक्षा करवाना 
गर कोई तुमसे मदद मांगने आये 
उसे कभी खाली हाथ ना ठुकराना
कभी किसी को खाली हाथ ना लौटाना वर्ना
 सबसे बुरा होता उसका बद्दुआ दे जाना
 कहीं ऐसा ना हो तुम्हे बाद मे पड़े पछताना 
भले वो खाली हाथ आया तुम्हारे लिए खुशियां वो लाया 
वो तुम्हे आशीर्वाद और दे जायेगा दुआओ का खजाना
 गर मनशा हो नेक तब सब काम है बनते वर्ना 
कुछ पल मे ऐसे बाजी पलट देते 
समय कभी नही करता किसी की प्रतीक्षा
प्रभु पर रखो भरोसा बुरे वक्त मेवही करते हमारी रक्षा
स्वरचित_सुरमन_✍️

©Mansha Sharma
#दुनिया #आँसुओं #विचार #हँसते #आँखो #वरना  हँसते रहो तो दुनिया साथ हैं "वरना "
आँसुओं को तो आँखो में भी जगह नही मिलती।























.

©Mukesh Poonia

#हँसते रहो तो #दुनिया साथ हैं "#वरना " #आँसुओं को तो #आँखो में भी #जगह नही मिलती।

882 View

#ज़िन्दगी #Dark  जिस कि आँखो का खोफ था लोगो मे 
वो लडका इश्क मे तड़फा तो लोग तरश खाने लगे...

©A ishq 86

#Dark

27 View

Trending Topic