8LinePoetry
  • Latest
  • Popular
  • Video
#8LinePoetry  तुम ही आकर समझा दो ना  मैं तो इस आस में तुम इक दिन आ जाओगे

©kunti sharma

#8LinePoetry

198 View

#8LinePoetry  जब हर सांस हर धड़कन तेरा ही नाम लेती है।और हर जीने की चाह है तुमसे हर ख्वाइश तुमसे ही इस दिल में पलती है। कितना सुकून मिलता है इस दिल को जब जब नाम तुम्हारा कोई लेता है मेरे नाम के साथ तब आखों में मेरी तस्वीर तेरी होती है। दिल मेरा दहल सा जाता है जब तुझसे दूर जाने की भी बात कोई होती है ।

©kunti sharma

#8LinePoetry

189 View

#कविता #Teri  कि तुम बिन जिया जाए कैसे,
कि तुम्हारी यादों से बचा जाए कैसे,
हर सांस पर तो बस तेरा नाम लिखा है,
कि तेरे नाम से छिपा जाए कैसे।
रहते हो तुम दिल में धड़कने है तो बस तुमसे,
कि तेरे चेहरे को भुलाया जाए कैसे,
तुझे याद कर आंसू बाहर आना चाहते हैं,
कि इन बहते आंसुओं को समझाया जाए  कैसे।

©Advocate Gautam kejriwal

#Teri yaad

492 View

#शायरी #L♥️ve  My Heart
कि तुम बिन जिया जाए कैसे,
कि तुम्हारी यादों से बचा जाए कैसे,
हर सांस पर तो बस तेरा नाम लिखा है,
कि तेरे नाम से छिपा जाए कैसे।
रहते हो तुम दिल में धड़कने है तो बस तुमसे,
कि तेरे चेहरे को भुलाया जाए कैसे,
तुझे याद कर आंसू बाहर आना चाहते हैं,
कि इन बहते आंसुओं को समझाया जाए  कैसे।

©Advocate Gautam kejriwal

#L♥️ve

3,610 View

____सीमा_बनेगी_बीमा____ नहीं है तुम्हारी सुंदरता की सीमा इसलिए मेरे लिए बनवाओ बीमा ताकि तुम्हारे कारण जब जान जाए तो तुम संभाल सको सिर्फ़ मेरे परिवार को और मेरी कविता को। ...✍️विकास साहनी ©Vikas Sahni

#कविता_का_नया_नाम #सीमा_बनेगी_बीमा #कविता #8LinePoetry  ____सीमा_बनेगी_बीमा____

नहीं है तुम्हारी सुंदरता की सीमा
इसलिए मेरे लिए बनवाओ बीमा
ताकि तुम्हारे कारण जब जान जाए तो
तुम संभाल सको सिर्फ़ मेरे परिवार को
और मेरी कविता को।
                          ...✍️विकास साहनी

©Vikas Sahni

सोचकर ही लगता है डर, गर कभी आएगी वो डगर, तुम बिन अकेले चलूंगी कैसे, कैसे जियूंगी तुम्हारे बगर। तुम ठुकराओगे मुझे कभी, गम नही तुम्हारी रुसवाई का होगा, सिर्फ मेरे आंखों के सामने रहो तो भी जीवन जीने का मेरा वो सहारा होगा ©Shama Sanghvi

#शायरी #8LinePoetry  सोचकर ही लगता है डर,
गर कभी आएगी वो डगर,
तुम बिन अकेले चलूंगी कैसे,
 कैसे जियूंगी तुम्हारे बगर।

तुम ठुकराओगे मुझे कभी,
गम नही तुम्हारी रुसवाई का होगा,
सिर्फ मेरे आंखों के सामने रहो तो भी
जीवन जीने का मेरा वो सहारा होगा

©Shama Sanghvi
Trending Topic