जब हर सांस हर धड़कन तेरा ही नाम लेती है।और हर जीने की चाह है तुमसे हर ख्वाइश तुमसे ही इस दिल में पलती है। कितना सुकून मिलता है इस दिल को जब जब नाम तुम्हारा कोई लेता है मेरे नाम के साथ तब आखों में मेरी तस्वीर तेरी होती है। दिल मेरा दहल सा जाता है जब तुझसे दूर जाने की भी बात कोई होती है ।
©kunti sharma
#8LinePoetry