My Heart
कि तुम बिन जिया जाए कैसे,
कि तुम्हारी यादों से बचा जाए कैसे,
हर सांस पर तो बस तेरा नाम लिखा है,
कि तेरे नाम से छिपा जाए कैसे।
रहते हो तुम दिल में धड़कने है तो बस तुमसे,
कि तेरे चेहरे को भुलाया जाए कैसे,
तुझे याद कर आंसू बाहर आना चाहते हैं,
कि इन बहते आंसुओं को समझाया जाए कैसे।
©Advocate Gautam kejriwal
#L♥️ve