Sign in
Nojoto Ramleela
  • Latest
  • Popular
  • Video

दो अक्षर की सीता माता,दो अक्षर के राम। दो दो के संयोजन से ही,बनते हैं हनुमान।। ©ऋतुराज पपनै "क्षितिज"

#शायरी #hanumanji  दो अक्षर की सीता माता,दो अक्षर के राम।
दो दो के संयोजन से ही,बनते हैं हनुमान।।

©ऋतुराज पपनै "क्षितिज"

#hanumanji RRp

9 Love

#भक्ति #NojotoRamleela  
“जय जय श्रीराम, जय जय वीर हनुमान,
आप कष्ट हर लेते जब भक्त हों परेशान।“

हनुमान जी पधारो, पधारो मिथिला धाम,
राम की कसम तुझे पधारो मिथिला धाम।
आपका बहुत आदर करते हैं मिथिलावासी,
बना दो बजरंगी, रामभक्तों के सारे काम!
हनुमान जी पधारो……….

शीतल निर्मल है, कमला बलान का पानी,
पशु पक्षी भी जानते हैं रामजी की कहानी।
एकबार मिथिला के जयनगर को भी देखो,
राजा प्रजा सबके मुख में सिर्फ राम नाम।
हनुमान जी पधारो…………

जनकपुर धाम में रामजी की ससुराल है,
सीता मैया का मायका बड़ा खुशहाल है।
जन जन में यहां राम नाम गूंजा करता,
सबसे पहले लोग करते राम को प्रणाम।
हनुमान जी पधारो………..

तीनों लोक में नामी है यहां की संस्कृति,
हरी भरी खूब प्यारी न्यारी लगती धरती।
मिथिला में आपको, बड़ी प्रसन्नता होगी,
राम नाम से भोर, राम नाम से है शाम।
हनुमान जी पधारो…………

©IG @kavi_neetesh

#NojotoRamleela भक्ति रिंगटोन Hinduism जय श्री राम भक्ति ऑडियो गाना Extraterrestrial life

171 View

#भक्ति  भगवान जो भी करते है अच्छे
 के लिए करते है, क्योंकि 
भगवान कभी किसी का बूरा 
कर ही नहीं सकते, 
इसलिए ज्यादा मिले तो खोना
 नहीं, कम मिले तो रोना नहीं।

!जय श्री राम!

©Pradeep Kumar

iamwriter861 my YouTube channel please subscribe me 🙏 🙏

135 View

#NojotoRamleela #darbaredil  नासै रोग हरे सब पीरा, 
जपत निरंतर हनुमत बीरा।

©Rashmi singh raghuvanshi "रश्मिमते"

#NojotoRamleela

153 View

#जय_बजरंगबली #पौराणिककथा #NojotoRamleela  सदियों बीते राम, निहारे पथ आंखें।
कब आओगे राम?निहारे पथ आंखें...!

अपने ही घर के बाहर, बैठे रहे, बिना छत के ,
चौदह बरस नहीं, अपितु, अधिक पांच सौ बरस से।
द्वादशी तिथि पौष मास, २०८० विक्रम संवत ,
यह  शुभ अवसर आया है,
संत सनातन ने आग्रह से फिर तुम्हें बुलाया है।
भवन पधारो राम! निहारे पथ आंखें।।

राह निहार रही अहिल्या,का तुमने उद्धार किया,
शबरी राह बुहार रही थी,उसका भी कल्याण किया।
जामवंत, सुग्रीव व केवट साथी मित्र बने सारे,
हार गया अधर्म किन्तु; हे सत्यपथी तुम ना हारे।
ना किया ,तनिक विश्राम! निहारे पथ आंखें।।

जब तुम आओगे, कलयुग में सतयुग आएगा।
हर प्राणी तुममें, समा राममय हो जाएगा।
छट जाएंगे दु:ख के बादल,सुख सूरज उदित हो जाएगा।
सदियों से कल्पित राष्ट्र में, फिर राम राज्य आजाएगा।।
कर दो जन का कल्याण ! निहारे पथ आंखें।।

करने सबका उद्धार, राम ! कब आओगे?
घर सबको देते राम!अब घर आओगे।
है अवध बिछाए आंख ,राम तुम कब आओगे?
घर अपने आओ राम! निहारे पथ आंखें।

©@kavi_neetesh

सदियों बीते राम, निहारे पथ आंखें। कब आओगे राम?निहारे पथ आंखें...! अपने ही घर के बाहर, बैठे रहे, बिना छत के , चौदह बरस नहीं, अपितु, अधिक पांच सौ बरस से। द्वादशी तिथि पौष मास, २०८० विक्रम संवत , यह शुभ अवसर आया है, संत सनातन ने आग्रह से फिर तुम्हें बुलाया है।

72 View

#जानकारी #NojotoRamleela  हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही
दुश्मन के शोर से पता चलता है !
बोलो सियावर रामचंद्र की जय…🙏

©Onkar Borhade official
Trending Topic