Nojoto Ramleela
  • Latest
  • Popular
  • Video

चाँद तारों को तकना तो कुछ भी नहीं रातों को ऎसे जगना तो कुछ भी नहीं तड़पे थे राम भी जानकी के लिए फिर हमारा तड़पना तो कुछ भी नहीं ©Romil Shrivastava

#NojotoRamleela  चाँद तारों को तकना तो कुछ भी नहीं
रातों को ऎसे जगना तो कुछ भी नहीं
तड़पे  थे  राम  भी  जानकी  के  लिए
फिर हमारा तड़पना तो कुछ भी नहीं

©Romil Shrivastava

#NojotoRamleela जय सियाराम 🙏

12 Love

#NojotoRamleela #siyaram #Sita #Ram  तरसते थे राम
सीता तुम्हें तुम सीता को समझते थे राम
दो जोड़ी आँखों से महासागर बरसते थे राम
अहल्या का उद्धारक क्रूर नहीं हो सकता है 
इतिहास जानता है तुम बहुत तरसते थे राम
वस्त्रों की सलवटें संवार दे नाजुक उँगलियाँ
महल से निकलने से पहले ठहरते थे राम
धरा से महाप्रयाण को कितने उत्सुक थे
 तुम बिन सीता जिंदगी के लम्हे अखरते थे राम
प्रथम दर्शन, धनुष भंग, निर्वासन संग 'मधु'
रोते रोते खट्टी मीठी यादों से गुजरते थे राम

सौरभ अनिकेत शर्मा

©Adhïťãjīvăn kï
#NojotoRamleela #Ayodhya  राम के जीवन से सारे दुख हटा कर देख लो
 कुछ नहीं तुमको मिलेगा जानकी को छोड़कर

©poet-Akash kumar
#विचार #NojotoRamleela  एक समय...
स्वर्णमय हिरण की चाहत कर बैठी,
राम से सीता भी !
उन्ही राम के लिए,
एक समय पर...
सोने की लंका भी ठुकराई थी !

©शिवम् मिश्रा
#श्री #राम #जय  🏹🚩😑🙏🏻"जय श्री राम"🏹🚩😑🙏🏻 

 जय श्री राम बोलूं मैं जय श्री राम , 
तू लें जल्द मेरे इन हाथों को थाम ;
बिगड़ी तू अब तो बना भी दे मेरी ,
और बना दे मेरे सारे बिगड़े काम ! 

प्रिया सिन्हा 𝟐𝟒.मार्च 𝟐𝟎𝟏𝟖.
 (शनिवार)

©PRIYA SINHA
#कविता #Rammandir #rama #Ram  युगों से इस धरती के राजा राम...
जन्मभूमि अयोध्या राम का धाम , 
कालांतर में क्षति हुई जो राजमहल को.. 
अब पूर्ण हुए मनोरथ धाम के नाम.. 

त्रेता युग में मिला था वनवास, 
कलयुग में भी तिरपाल में किया वास.. 
अब आ रहे हैं रघुनाथ अपने गृह में,
शोभायमान अयोध्या,उत्सव देश भर में.. 

गूंज रहा चहुँ ओर,
दसों दिशाओं में राम का नाम,
रघुपति राघव राजा राम.. 
पतित पावन सीता राम..

हनुमान गढ़ी के रामदास हनुमंत,
भक्ति में लीन सभी जन ,संत-महंत.. 
कलयुग में जैसे त्रेता युग लौट आया..
देंगे दर्शन तीनो भ्रात सहित सीता रघुराया.. 

राम मन्दिर सनातन का प्रमाण...
राम नाम के आगे नतमस्तक विज्ञान.. 
जब जब कोई विपदा आयी, 
अब भी दर्शन देते अयोध्या में हनुमान..

धन्य हुआ ये मानस जीवन,
समर्पित हर्ष के अश्रु सुमन.. 
करो सबका कल्याण प्रभु.. 
सबको सन्मति दो भगवान्.. 

सपना चंचल✍️

©Chanchal's poetry
Trending Topic