Romil Shrivastava

Romil Shrivastava

  • Latest
  • Popular
  • Video

Unsplash तुम्हारे पास आने के सुअवसर कम नहीं आए अभी तक हम त्रिवेणी कुंभ के संगम नहीं आए कभी गंगा कभी यमुना बुलाती थी हमें लेकिन किसी दिन तुम नहीं आईं किसी दिन हम नहीं आए ©Romil Shrivastava

#lovelife  Unsplash तुम्हारे पास आने के सुअवसर कम नहीं आए 
अभी तक हम त्रिवेणी कुंभ के संगम नहीं आए 
कभी गंगा कभी यमुना बुलाती थी हमें लेकिन
किसी दिन तुम नहीं आईं किसी दिन हम नहीं आए

©Romil Shrivastava

#lovelife

10 Love

चाँद तारों को तकना तो कुछ भी नहीं रातों को ऎसे जगना तो कुछ भी नहीं तड़पे थे राम भी जानकी के लिए फिर हमारा तड़पना तो कुछ भी नहीं ©Romil Shrivastava

#NojotoRamleela  चाँद तारों को तकना तो कुछ भी नहीं
रातों को ऎसे जगना तो कुछ भी नहीं
तड़पे  थे  राम  भी  जानकी  के  लिए
फिर हमारा तड़पना तो कुछ भी नहीं

©Romil Shrivastava

#NojotoRamleela जय सियाराम 🙏

12 Love

White उसे हमसे मोहब्बत है... गलत फहमी में मत रहना ये बस दिल की शरारत है... गलत फहमी में मत रहना हमी को देख कर वो मुस्कुराता है, तो हैरत क्या है..? उसे हसनें की आदत है... गलत फहमी में मत रहना मैं तुझको चाहता हूँ बात ये सच है मगर फिर भी मुझे तेरी जरूरत है... तेरी गलत फहमी में मत रहना ©Romil Shrivastava

#sunset_time  White उसे हमसे मोहब्बत है... गलत फहमी में मत रहना
ये बस दिल की शरारत है... गलत फहमी में मत रहना
हमी को देख कर वो मुस्कुराता है, तो हैरत क्या है..?
उसे हसनें की आदत है... गलत फहमी में मत रहना
मैं तुझको चाहता हूँ बात ये सच है मगर फिर भी
मुझे तेरी जरूरत है... तेरी गलत फहमी में मत रहना

©Romil Shrivastava

#sunset_time यूँ ही

13 Love

White भाग्य रेखाओं में तुम कहीं भी न थे प्राण के पार लेकिन तुम्हें देखते "साथ" के युद्ध में मन पराजित हुआ याद की अब कोई राजधानी नहीं प्रेम तो जन्म से ही प्रेणय हीन है बात लेकिन कभी हमनें मानी नहीं हर नए युग तुम्हारी प्रतीक्षा रहेगी हर घड़ी हम समय से अधिक बीतते भाग्य रेखाओं में तुम कहीं भी न थे प्राण के पार लेकिन तुम्हें देखते..! ©Romil Shrivastava

 White भाग्य रेखाओं में तुम कहीं भी न थे
प्राण के पार लेकिन तुम्हें देखते
"साथ" के युद्ध में मन पराजित हुआ
याद की अब कोई राजधानी नहीं
प्रेम तो जन्म से ही प्रेणय हीन है
बात लेकिन कभी हमनें मानी नहीं
हर नए युग तुम्हारी प्रतीक्षा रहेगी
हर घड़ी हम समय से अधिक बीतते
भाग्य रेखाओं में तुम कहीं भी न थे 
प्राण के पार लेकिन तुम्हें देखते..!

©Romil Shrivastava

भाग्य रेखा

11 Love

White प्रेम के ये पहाड़े सरल हो गए नेह को नेह से जोड़ना आ गया, मेरा जीवन गुणनखण्ड अब न रहा द्वेष को खण्ड में तोड़ना आ गया! ©Romil Shrivastava

#Lion  White प्रेम के ये पहाड़े सरल हो गए 
नेह को नेह से जोड़ना आ गया,
मेरा जीवन गुणनखण्ड अब न रहा 
द्वेष को खण्ड में तोड़ना आ गया!

©Romil Shrivastava

#Lion रोमिल

9 Love

Trending Topic