उस नम्बर से मेरा नाता खत्म हो गया,
जिस नंबर पर एक दिन मैं ही 100 कर मैसेज कर देता था मैं,
कांटेक्ट लिस्ट में आज भी रखा हुआ है वो नम्बर,
यह नम्बर मुझे याद दिलाता है हम कितने पास हुआ करते थे,
अब यही नंबर मुझे एहसास दिलाता है की हम कितने दूर हो गए हैं,
जिस नम्बर को देखकर कभी मुस्कुराया करता था मैं,
अब वही नंबर वो सारी बातें कितने फ़िजूल हो गए है,
देख लेता हूँ DP एक बार सोने से पहले,
पता नहीं एक आदत सी हो गयी है,
उसके बाद उसका नंबर ही मेरी कहानी बन गया लगता है..!!
🥺💔🥺
©HUMANITY INSIDE
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here