Phone Call
  • Latest
  • Popular
  • Video

सुनो A........ अजा शाम तुम जितनी साल की हो उतने मिनट की ही एक कॉल कर लो ☎️📞🤙 8305466958 ©Chaurasiya4386

#शायरी #chaurasiya4386 #phonecall #Numbers #Phone  सुनो A........




अजा शाम तुम जितनी साल की हो

उतने मिनट की ही एक कॉल कर लो


☎️📞🤙
8305466958

©Chaurasiya4386

#phonecall #Call #Phone #Numbers #chaurasiya4386 शायरी दर्द

9 Love

उड़ेगी धूल इक रोज़ खाक से और फिर एक मेहनत तमाशबीन ही रह जायेगी -Mr.Avi ©Avinash Gupta

#विचार  उड़ेगी धूल इक रोज़ खाक से 
और फिर एक मेहनत 
तमाशबीन ही रह जायेगी

-Mr.Avi

©Avinash Gupta

उड़ेगी धूल इक रोज़ खाक से और फिर एक मेहनत तमाशबीन ही रह जायेगी -Mr.Avi ©Avinash Gupta

12 Love

हजारों लोग पुराने नंबर चला रहे हैं, किसी एक कॉल के इंतजार में..!! —Vकास । ©Vikas Yadav

#phonecall  हजारों लोग पुराने नंबर चला रहे हैं,
किसी एक कॉल के इंतजार में..!!
—Vकास   







































।

©Vikas Yadav

#phonecall

19 Love

अब मेरे फ़ोन में... वो पहले सा नोटिफिकेशन नहीं आता यूं रातों को मेरा हाल जानने कोई कॉल नहीं आता झगड़ा कर कोई घण्टों मुझे प्यारी-प्यारी बातों से नहीं मनाता बैचैनी में अब कोई साथ देने नहीं आता रोने पर कसम देकर कोई चुप नही करवाता हां , अब मेरे फ़ोन में पहले सा कोई नोटिफिकेशन नही आता .. ©UNCLE彡RAVAN

#phonecall  अब मेरे फ़ोन में...

वो पहले सा नोटिफिकेशन नहीं आता
यूं रातों को मेरा हाल जानने
कोई कॉल नहीं आता

झगड़ा कर कोई घण्टों मुझे
प्यारी-प्यारी बातों से नहीं मनाता
बैचैनी में अब कोई साथ देने नहीं आता

रोने पर कसम देकर कोई चुप नही करवाता
हां , अब मेरे फ़ोन में पहले सा
कोई नोटिफिकेशन नही आता ..

©UNCLE彡RAVAN

#phonecall

11 Love

#phonecall  क्या तुम्हारी है ❤मोहब्बत 😘कागजी हि है जो सिर्फ खतों📋🖊 से बात करते हो
कभी गली में भी🏨 मिलने आ जाओ या सिर्फ़🔙 छतो से बात करते हो
एक हम है 🥰🥰जो हर लम्हा🌹 तुम्हारा जिक्र करते है 
और एक आप😟 हो जो⌚ सिर्फ़ फ़ुर्सतो📱 से बात करते हो!

©YOGESH SHARMA

#phonecall

162 View

उस नम्बर से मेरा नाता खत्म हो गया, जिस नंबर पर एक दिन मैं ही 100 कर मैसेज कर देता था मैं, कांटेक्ट लिस्ट में आज भी रखा हुआ है वो नम्बर, यह नम्बर मुझे याद दिलाता है हम कितने पास हुआ करते थे, अब यही नंबर मुझे एहसास दिलाता है की हम कितने दूर हो गए हैं, जिस नम्बर को देखकर कभी मुस्कुराया करता था मैं, अब वही नंबर वो सारी बातें कितने फ़िजूल हो गए है, देख लेता हूँ DP एक बार सोने से पहले, पता नहीं एक आदत सी हो गयी है, उसके बाद उसका नंबर ही मेरी कहानी बन गया लगता है..!! 🥺💔🥺 ©HUMANITY INSIDE

#phonecall #Quotes  उस नम्बर से मेरा नाता खत्म हो गया,
जिस नंबर पर एक दिन मैं ही 100 कर मैसेज कर देता था मैं,
कांटेक्ट लिस्ट में आज भी रखा हुआ है वो नम्बर,
यह नम्बर मुझे याद दिलाता है हम कितने पास हुआ करते थे,
अब यही नंबर मुझे एहसास दिलाता है की हम कितने दूर हो गए हैं,
जिस नम्बर को देखकर कभी मुस्कुराया करता था मैं,
अब वही नंबर वो सारी बातें कितने फ़िजूल हो गए है,
देख लेता हूँ DP एक बार सोने से पहले,
पता नहीं एक आदत सी हो गयी है,
उसके बाद उसका नंबर ही मेरी कहानी बन गया लगता है..!!
                                                       🥺💔🥺

©HUMANITY INSIDE

#phonecall

14 Love

Trending Topic