मेरे प्यारे दादा और दादी जी मुझे पता है आप लोग अब इस दुनिया में नहीं हो लेकिन आप लोगों का प्यार हमेशा मेरे साथ है ,बचपन से लेकर आज तक मैं आप लोगों को उतना ही प्यार करती हूं जितना कि हमेशा से करती थी , आप लोगों की दी हुई हर एक सीख मुझे आज तक याद है जैसे कि बड़ों का आदर करना , छोटो से प्यार करना ,जब भी कभी मन उदास हो तो झट से आपके पास आकर सब कुछ बता देना , और जब भी कभी गुस्सा आए तो गहरी -गहरी सांसे लेना, याद है मुझे आज भी कैसे आप दोनों मेरी उंगलियां पकड़ मेरा हाथ थाम बचपन की उन सभी गलियों में मेरे साथ टहला करते थे, और कभी लड़खड़ा के गिर जाती तो कैसे आप भागे- भागे आते थे, सच कहूं तो बहुत याद आती है आप दोनों की , अब जब पास नहीं हो फिर भी लगता है मुझे कि आप दोनों मेरे साथ हो ,आप दोनों का आशीर्वाद मेरे साथ हमेशा रहेगा ,आपका प्यार मेरे साथ हमेशा रहेगा चाहे आप कहीं भी रहे यह मेरा विश्वास है , और मैं आप दोनों को यह बताना चाहती हूं की मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आप दोनों की एक अच्छी पोती बन सकूं आप दोनों के दिए हुए संस्कारों को आगे ले जाऊं, कभी भी आप दोनों की उम्मीदों और अपने परिवार का नाम नीचे ना झुकने दूं , मेरी बस यही आशा है भगवान से कि आप दोनों जहां भी रहे हमेशा खुश रहे ।
आपकी प्यारी पोती
©Riya Mandal
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here