आप क्या चाहते हैं इस दिवाली पर
  • Latest
  • Popular
  • Video

काश इस दिवाली छोटी सी बिटिया ने प्रश्न किया, माँ दीवाली क्यों मनाते हैं? माँ राम राज्य होता है क्या ,क्यों हम सब दिए जलाते हैं ? मां ने प्यार से समझाया ,श्री राम अयोध्या आए थे उन्हीं के स्वागत में सब ने ,फिर घी के दीए जलाए थे रामराज्य श्री राम का था, जिसमें सब सुख से रहते थे ना किसी को कोई भय था वहां,हर नारी को माता कहते थे गहरी सोच में डूब गई बिटिया ,प्रभु राम को याद सब करते हैं फिर मन में बसे हुए राक्षस को भला, मार क्यों नहीं सकते हैं ? मां ,काश! दीवाली ऐसी हो,जो राम राज्य फिर ले आए "निर्भया "होने का डर ना रहे ,यदि हर नर राम ही बन जाए ©Anita Mishra

#कविता #Diwali  काश इस दिवाली  छोटी सी बिटिया ने प्रश्न किया, माँ दीवाली क्यों मनाते हैं? 
 माँ राम राज्य होता है क्या ,क्यों हम सब दिए जलाते हैं ? 
मां ने प्यार से समझाया ,श्री राम अयोध्या आए थे 
उन्हीं के स्वागत में सब ने ,फिर घी के दीए जलाए थे 
रामराज्य श्री राम का था, जिसमें सब सुख से रहते थे
 ना किसी को कोई भय था वहां,हर नारी को माता कहते थे 
गहरी सोच में डूब गई बिटिया ,प्रभु राम को याद सब करते हैं 
फिर मन में बसे हुए राक्षस को भला, मार क्यों नहीं सकते हैं ? 
मां ,काश! दीवाली ऐसी हो,जो राम राज्य फिर ले आए
 "निर्भया "होने का डर ना रहे ,यदि हर नर राम ही बन जाए

©Anita Mishra

#Diwali कविता कोश कविताएं प्रेरणादायी कविता हिंदी @Arshad Siddiqui @pramodini Mohapatra @J P Lodhi. @Jassi Jass Praveen Jain "पल्लव"

20 Love

#विचार  काश इस दिवाली  काश! इस दिवाली प्रेम और सौहार्द से एक दूसरे से मिल जुलकर ,एक साथ दिए की दिवाली और मिठाइयों के संग, गरीबों को बरकत देकर मां लक्ष्मी जी की पूजा का आह्वान कर दिवाली मनाएं।

©Satish Kumar Meena

काश! इस दिवाली 🪔

171 View

#ज़िन्दगी #Diwali  काश इस दिवाली  क्या पता कब मर जाऊं इसलिए. हमारी तरफ से दिवाली की.ढेर सारी शुभकामनाएं. 🙏

©D..D..king

काश इस दिवाली काश इस दिवाली सब के घर खुशियों आए काश , इस दिवाली सब के घर खुशियों से भर जाए.....।। ❤️💯😍 ©pooja salvi

#Quotes #Diwali  काश इस दिवाली  काश इस दिवाली सब के
 घर खुशियों आए काश ,

 इस दिवाली सब के घर
 खुशियों  से भर जाए.....।।

❤️💯😍

©pooja salvi

#Diwali

12 Love

काश इस दिवाली इस दिवाली पर दिये लगाकर मैने चारों तरफ रोशनी कर डाली.... पर तूने मेरा प्यार ठुकराकर मेरा जीवन सारा अंधकारमय कर डाला..... काश तू मेरा प्यार समझती.... तो मुझे यूं अकेला ना छोड जाती....

 काश इस दिवाली  इस दिवाली पर दिये लगाकर मैने 
चारों तरफ रोशनी कर डाली.... 
पर तूने मेरा प्यार ठुकराकर मेरा 
जीवन सारा अंधकारमय कर डाला..... 
काश तू मेरा प्यार समझती.... 
तो मुझे यूं अकेला ना छोड जाती....

शायरी

9 Love

काश इस दिवाली सब के घर रौशन हो। कुछ हो या न हो, पर प्यार भरी थाली हो। मीठा बने या ना बने, पर रिश्तों में मिठास जरूर पले।

#दिवाली #Diwali  काश इस दिवाली  सब के घर रौशन हो।
कुछ हो या न हो,
 पर प्यार भरी थाली हो।
मीठा बने या ना बने,
 पर रिश्तों में मिठास जरूर पले।
Trending Topic