काश &

"काश इस दिवाली छोटी सी बिटिया ने प्रश्न किया, माँ दीवाली क्यों मनाते हैं? माँ राम राज्य होता है क्या ,क्यों हम सब दिए जलाते हैं ? मां ने प्यार से समझाया ,श्री राम अयोध्या आए थे उन्हीं के स्वागत में सब ने ,फिर घी के दीए जलाए थे रामराज्य श्री राम का था, जिसमें सब सुख से रहते थे ना किसी को कोई भय था वहां,हर नारी को माता कहते थे गहरी सोच में डूब गई बिटिया ,प्रभु राम को याद सब करते हैं फिर मन में बसे हुए राक्षस को भला, मार क्यों नहीं सकते हैं ? मां ,काश! दीवाली ऐसी हो,जो राम राज्य फिर ले आए "निर्भया "होने का डर ना रहे ,यदि हर नर राम ही बन जाए ©Anita Mishra"

 काश इस दिवाली  छोटी सी बिटिया ने प्रश्न किया, माँ दीवाली क्यों मनाते हैं? 
 माँ राम राज्य होता है क्या ,क्यों हम सब दिए जलाते हैं ? 
मां ने प्यार से समझाया ,श्री राम अयोध्या आए थे 
उन्हीं के स्वागत में सब ने ,फिर घी के दीए जलाए थे 
रामराज्य श्री राम का था, जिसमें सब सुख से रहते थे
 ना किसी को कोई भय था वहां,हर नारी को माता कहते थे 
गहरी सोच में डूब गई बिटिया ,प्रभु राम को याद सब करते हैं 
फिर मन में बसे हुए राक्षस को भला, मार क्यों नहीं सकते हैं ? 
मां ,काश! दीवाली ऐसी हो,जो राम राज्य फिर ले आए
 "निर्भया "होने का डर ना रहे ,यदि हर नर राम ही बन जाए

©Anita Mishra

काश इस दिवाली छोटी सी बिटिया ने प्रश्न किया, माँ दीवाली क्यों मनाते हैं? माँ राम राज्य होता है क्या ,क्यों हम सब दिए जलाते हैं ? मां ने प्यार से समझाया ,श्री राम अयोध्या आए थे उन्हीं के स्वागत में सब ने ,फिर घी के दीए जलाए थे रामराज्य श्री राम का था, जिसमें सब सुख से रहते थे ना किसी को कोई भय था वहां,हर नारी को माता कहते थे गहरी सोच में डूब गई बिटिया ,प्रभु राम को याद सब करते हैं फिर मन में बसे हुए राक्षस को भला, मार क्यों नहीं सकते हैं ? मां ,काश! दीवाली ऐसी हो,जो राम राज्य फिर ले आए "निर्भया "होने का डर ना रहे ,यदि हर नर राम ही बन जाए ©Anita Mishra

#Diwali कविता कोश कविताएं प्रेरणादायी कविता हिंदी @Arshad Siddiqui @pramodini Mohapatra @J P Lodhi. @Jassi Jass Praveen Jain "पल्लव"

People who shared love close

More like this

Trending Topic