Junoon
  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी  मुझमें है जुनून  गरमी की कड़कती धूप में भी नंगे पाव चले है,
हमे क्या बेघर करोगे, हम बाहर ही पले है।
दिखाके सपने जो तोड़ते है, उससे ए कहना है,
हम ठोकर खाकर भी ऊपर ही देखते है।

©Ankit "Urja"

मुझमें है जुनून गरमी की कड़कती धूप में भी नंगे पाव चले है, हमे क्या बेघर करोगे, हम बाहर ही पले है। दिखाके सपने जो तोड़ते है, उससे ए कहना है, हम ठोकर खाकर भी ऊपर ही देखते है। ©Ankit "Urja"

93 View

मुझमें है जुनून मुझमें है जुनून कुछ कर दिखाने का कुछ पाने का कुछ अपना बनाने का और अपनी सपने साकार करने का । मुझमें है जुनून हर कष्टों को हंसकर सहने का हर मुसीबतों से लड़ने का अपने हर संकट को पल भर में ही दूर करने का । मुझमें है जुनून कि मैं अपने जीवन को और बेहतर बनाऊं अपनी जिंदगी को खुलकर जिऊं और अपने लक्ष्य को हासिल कर पाऊं । मुझमें है जूनून की मैं अपनी कविताओं को और बेहतर से बेहतर बनाऊं और अपने सपने को हकीकत कर जाऊं ।। ©Anit kumar

#अपने_सपनों_को_साकार_करने_का #JunoonHai  मुझमें है जुनून  मुझमें है जुनून कुछ कर दिखाने का कुछ पाने का कुछ अपना बनाने का और अपनी सपने साकार करने का ।
मुझमें है जुनून हर कष्टों को हंसकर सहने का हर मुसीबतों से लड़ने का अपने हर संकट को पल भर में ही दूर करने का ।
मुझमें है जुनून कि मैं अपने जीवन को और बेहतर बनाऊं अपनी जिंदगी को खुलकर जिऊं और अपने लक्ष्य को हासिल कर पाऊं ।
मुझमें है जूनून की मैं अपनी कविताओं को और बेहतर से बेहतर बनाऊं और अपने सपने को हकीकत कर जाऊं ।।

©Anit kumar

मुझमें है जुनून जुनून है................. देशसेवा करने का। जुनून है............... वर्दी पाने का। जुनून है...... कंधो पे सितारे चमकाने का। जुनून है...... तिरंगे में विदा होने का। जुनून है..........शहीद कहलाने का। ©a gupta

#JunoonHai  मुझमें है जुनून   जुनून है................. देशसेवा करने का।
जुनून है............... वर्दी पाने का।
जुनून है...... कंधो पे सितारे चमकाने का।
जुनून है...... तिरंगे में विदा होने का।
जुनून है..........शहीद कहलाने का।

©a gupta

#JunoonHai

10 Love

मुझमें है जुनून कुछ कर गुज़रने का ख़ुद से ख़ुद को मज़बूत बनाने का। इस दुनिया में कुछ भी पाना आसान नहीं मेरे दोस्त, इरादा है कर्मवेदी पर मेहनत की आहूति देने का।। ©Jitendra VIJAYSHRI Pandey "JEET "

#जीतकीनादानकलमसे #मुझमेंहैजूनून #विचार #JunoonHai  मुझमें है जुनून  कुछ कर गुज़रने का
ख़ुद से ख़ुद को मज़बूत बनाने का।
इस दुनिया में कुछ भी पाना आसान नहीं मेरे दोस्त,
इरादा है कर्मवेदी पर मेहनत की आहूति देने का।।

©Jitendra VIJAYSHRI Pandey "JEET "

बंदगी हमने छोड़ दी फ़राज़ क्या करें लोग जब ख़ुदा हो जाएँ ©Prem Singh

 बंदगी हमने छोड़ दी फ़राज़
क्या करें लोग जब ख़ुदा हो जाएँ

©Prem Singh

बंदगी हमने छोड़ दी फ़राज़ क्या करें लोग जब ख़ुदा हो जाएँ ©Prem Singh

8 Love

"मुझमें है जुनून, अफ़लाक की ऊंचाइयों को छूने का। बदलते वक्त के संग अपने, बख़्त को बदलने का।" "अपने सपनों की मंज़िल के बीच, आती पथरीली राहों पे, बेखौफ बेझिझक चलने का।" ©शिखा शर्मा

 "मुझमें है जुनून,
अफ़लाक की ऊंचाइयों को छूने का।
बदलते वक्त के संग अपने,
बख़्त को बदलने का।"

"अपने सपनों की मंज़िल के बीच,
आती पथरीली राहों पे,
 बेखौफ बेझिझक चलने का।"

©शिखा शर्मा

#जुनून #शायरी #Nojoto #nojotohindi #nojotoenglish #nojotopoetry #nojotoshayari #Shayari #Shayar #2liner

19 Love

Trending Topic