मुझमें है जुनून मुझमें है जुनून कुछ कर दिखाने का कुछ पाने का कुछ अपना बनाने का और अपनी सपने साकार करने का ।
मुझमें है जुनून हर कष्टों को हंसकर सहने का हर मुसीबतों से लड़ने का अपने हर संकट को पल भर में ही दूर करने का ।
मुझमें है जुनून कि मैं अपने जीवन को और बेहतर बनाऊं अपनी जिंदगी को खुलकर जिऊं और अपने लक्ष्य को हासिल कर पाऊं ।
मुझमें है जूनून की मैं अपनी कविताओं को और बेहतर से बेहतर बनाऊं और अपने सपने को हकीकत कर जाऊं ।।
©Anit kumar
#JunoonHai#अपने_सपनों_को_साकार_करने_का