Hug Day 2021
  • Latest
  • Popular
  • Video

लग जा गले एक बार तुमने कहा था मुझे पे प्यार आ रहा है मैंने पूछा था कैसा प्यार? तुम्हारा ज़वाब था- लग जा गले कि फिर ये हसीन रात हो ना हो शायद फिर इस जन्म में मुलाकात हो ना हो, तब से शाम के बाद सीधे सुबह हो जाती है पर रात नहीं आती! ©Deepak Kumar 'Deep'

#LagJaGale❤️  लग जा गले एक बार  तुमने  कहा  था
मुझे पे प्यार आ रहा है
मैंने  पूछा था  कैसा प्यार?
तुम्हारा ज़वाब  था-
लग जा गले  कि फिर 
 ये  हसीन  रात हो ना हो
शायद  फिर इस जन्म में 
मुलाकात हो ना  हो,
तब से शाम के बाद 
सीधे सुबह  हो  जाती है 
पर रात नहीं आती!

©Deepak Kumar 'Deep'

लग जा गले मैं बना के तुझे अपना तकिया , सीने से लगाना चाहती हूँ। तुझे सारी दुनिया से चुरा के , मैं तेरी बन जाना चाहती हूँ।। ©GAYATRI AHIRWAR (pakhi)

#kuchapnasa #hugday  लग जा गले मैं बना के तुझे अपना तकिया , सीने से लगाना चाहती हूँ।
तुझे सारी दुनिया से चुरा के , मैं तेरी बन जाना चाहती हूँ।।

©GAYATRI AHIRWAR (pakhi)

#kuchapnasa... #hugday

13 Love

लग जा गले आओ समेट लो मुझे तुम अपनी बाहों में, मैं तुझमें विलीन होना चाहता हूं। गुनाहों की धूल में लिपटा रहा अब तक, तेरी बाहों में आकर नवीन होना चाहता हूं। ©विष्णु कांत

#शायरी #ValentineDay #hugday  लग जा गले आओ समेट लो मुझे तुम
 अपनी बाहों में,
मैं तुझमें विलीन 
होना चाहता हूं।
गुनाहों की धूल में 
लिपटा रहा अब तक,
तेरी बाहों में आकर 
नवीन होना चाहता हूं।

©विष्णु कांत

लग जा गले सूरज के निकलने से पहले चिडि़यों के चहकने से पहले मिट्टी के महकने से पहले बादलों के गरजने से पहले फूलों के निखरने से पहले पतों के बिखरने से पहले ✒️ निलेश सिंह लहरों के उफान से पहले झोंके के तूफान से पहले नदियों के मिलने से पहले अपनों के बदलने से पहले तकदीर के सोने से पहले अरमानों के रोने से पहले सुबह की शाम से पहले आगाज के अंजाम से पहले किसी और के कहने से पहले महफिल में बदनाम होने से पहले किसी के पास आने से पहले मेरे दूर जाने से पहले लग जा गले..... किसी और के गले पड़ने से पहले ©Nilesh Singh

#Quotes #hugday  लग जा गले सूरज के निकलने से पहले 
चिडि़यों के चहकने से पहले

मिट्टी के महकने से पहले
बादलों के गरजने से पहले

फूलों के निखरने से पहले 
पतों के बिखरने से पहले                                         
                                          ✒️ निलेश सिंह 
लहरों के उफान से पहले 
झोंके के तूफान से पहले 

नदियों के मिलने से पहले 
अपनों के बदलने से पहले 

तकदीर के सोने से पहले 
अरमानों के रोने से पहले 

सुबह की शाम  से पहले 
आगाज के अंजाम से पहले 

किसी और के कहने से पहले 
महफिल में बदनाम होने से पहले 

किसी के पास आने से पहले 
   मेरे दूर जाने से पहले 

लग जा गले..... 
किसी और के गले पड़ने से पहले

©Nilesh Singh

#hugday

15 Love

लग जा गले "A hug is a universal language that says 'I love you', 'I care', and 'You're not alone'." ©Aman Soni

#Like__Follow__And__Share #valentinesweek #dilkibaat #hugday  लग जा गले 

"A hug is a universal language that says 'I love you', 'I care', and 'You're not alone'."

©Aman Soni

लग जा गले मेरी जान किस हाल में जीते हैं तेरे वगैर कैसे बताऊं मैं कतरा -2 चीरता है मेरा जिस्म तेरे वगैर कैसे समझाऊं मै सुकून नहीं मिलता इस जहान मुझे तेरे बाहों से ज्यादा कही भी पुरी दुनिया अधुरी और खोखली हैं तेरे वगैर कैसे बताऊं मैं ©praveen mt21

#dilkibaat  लग जा गले मेरी जान किस हाल में जीते हैं तेरे वगैर कैसे बताऊं मैं 
कतरा -2 चीरता है मेरा जिस्म तेरे वगैर कैसे समझाऊं मै 
सुकून नहीं मिलता इस जहान मुझे तेरे बाहों से ज्यादा कही भी 
पुरी दुनिया अधुरी और खोखली हैं तेरे वगैर कैसे बताऊं मैं

©praveen mt21

#dilkibaat #Love #Life poetry lovers

20 Love

Trending Topic