zindagi
  • Latest
  • Popular
  • Video

zindagi ये जिंदगी भी कितनी अजीब है यहाँ हर किसी को मौका नहीं मिलता काबिलियत दिखाने का और जिसको मौका मिलता है वो अक्सर उसे गवा देता है ! ©–Muku2001

#काबिलियत #ज़िंदगी #अनुभव #experience #muku2001  zindagi  ये जिंदगी भी कितनी अजीब है
 यहाँ हर किसी को
 मौका नहीं मिलता काबिलियत दिखाने का
 और जिसको मौका मिलता है 
वो अक्सर उसे गवा देता है  !

©–Muku2001

zindagi एक मैं एक मेरी जान मेरी मां, मेरा परिवार मेरा संसार मेरी मां, मां बापू का तो निखिल लाडला, भैया भाभी करे मेरी सब जिदो को पूरी,  इन सबका साथ जो मिला जीवन में, नहीं रही फिर कोई भी ख्वाहिश अधूरी| ©शर्मा निखिल

#hunarbaaz #Maa❤  zindagi  
एक मैं एक मेरी जान मेरी मां,
मेरा परिवार मेरा संसार मेरी मां,
मां बापू का तो निखिल लाडला,
भैया भाभी करे मेरी सब जिदो को पूरी, 
इन सबका साथ जो मिला जीवन में,
नहीं रही फिर कोई भी ख्वाहिश अधूरी|

©शर्मा निखिल

#Maa❤

9 Love

zindagi कोई आज तो कोई कल बदलते हैं, यकीन मानो सब बदलते हैं..😀🙂 ©Shraddha

#विचार  zindagi  कोई आज तो कोई कल बदलते हैं,
यकीन मानो सब बदलते हैं..😀🙂

©Shraddha

zindagi कोई आज तो कोई कल बदलते हैं, यकीन मानो सब बदलते हैं..😀🙂 ©Shraddha

21 Love

#जिंदगी #viral  zindagi  जिंदगी को, apple के फ़ोन जैसे बनाने की
चाहत में,अपने oppo और vivo जैसे दोस्तों
को मत भूलो यार।

क्योंकि apple ke phone को लोग
 जिंदगी में एक बार खरीदने का सपना देखते हैं

लेकिन oppo और vivo को कभी भी खरीद सकते है,

तो अपने oppo, और vivo जैसे दोस्तो से जुड़े रहो यार
वही हमेशा काम आयेंगे,

क्योंकि सचाई यही की जितना में तुम iphone का screen guard लोगे
उतना में oppo फोन खरीद लोगे🙏

बाकी आपकी अपनी जिंदगी है जो चाहे कर सकते है

©Rajan Pandey
#Quotes  zindagi  Life-Distraction=Concentration

©Gitanjali Martha

#Life

47 View

#hindi_quotes #hindi_poetry #Quotes #zindgi  zindagi  जिन्दगी बड़े अजीब तेरे ढंग है,
तु सच्चों से रूठी, झूठों के संग है,
कोन यकीन करेगा तुझ पर, हर वक्त बदलते तेरे रंग है!

©Ek dil ka ehsaas....

#zindgi.. #hindi_quotes #hindi_poetry @Puja Udeshi @Dinesh Kashyap @Anshu writer @Lalit Saxena @R Ojha @khawaalish @The Janu Show संजय सिंह भदौरिया @Vicky Saini @Sethi Ji udass Afzal Khan @DHIRAJ KUMAR @ram singh yadav @Adarsh S Kumar रविन्द्र 'गुल' ek shayar

264 View

Trending Topic