HBD Virat
  • Latest
  • Popular
  • Video

जहां मैटर बड़े होते है, वहां किंग खड़े होते है। कौन भूलेगा वो दिन, जब दिल्ली मुश्किल में पड़ी थी। छोड़ पिता का अंतिम संस्कार, किंग ने टीम बचाने की ठानी थी। कर दिया था सपना पूरा पिता का, देश को क्रिकेट का ये जुनून देते हैं। जहां मैटर बड़े होते है, वहां किंग खड़े होते है। एग्रेशन को रख सर पर, ग्राउंड पर तहलका मचाते है। पर ग्राउंड के बाद तो वो, सब प्लेयर्स का सम्मान करते है। दुश्मनी न रखते किसी से, अपने खेल को केवल खेल समझते है। जहां मैटर बड़े होते है। वहां किंग खड़े होते है। ©Shubham36

#Inspiration #Motivation #kingkohli #hbdvirat #Success  जहां मैटर बड़े होते है,
वहां किंग खड़े होते है।
कौन भूलेगा वो दिन,
जब दिल्ली मुश्किल में पड़ी थी।
छोड़ पिता का अंतिम संस्कार,
किंग ने टीम बचाने की ठानी थी।
कर दिया था सपना पूरा पिता का,
देश को क्रिकेट का ये जुनून देते हैं।
जहां मैटर बड़े होते है,
वहां किंग खड़े होते है।

एग्रेशन को रख सर पर,
ग्राउंड पर तहलका मचाते है।
पर ग्राउंड के बाद तो वो,
सब प्लेयर्स का सम्मान करते है।
दुश्मनी न रखते किसी से,
अपने खेल को केवल खेल समझते है।
जहां मैटर बड़े होते है।
वहां किंग खड़े होते है।

©Shubham36

सत्तर शतक लगाने वाला चौकों को, बरसाने वाला। एक शतक को तरसा कबतक। आउट को तरसाने वाला। समय किसी के साथ नहीं है। समय किसी के हाथ नहीं है। दाल भात तो सब खा लेते। शतक लगाना भात नहीं है। जिसकी होती मात नहीं है। ऐसी कोई जात नहीं है। बीत गया जो कठिन समय था। छोड़ो कोई बात नहीं है। ©सूर्यप्रताप सिंह चौहान (स्वतंत्र)

#कविता_संगम #hbdvirat  सत्तर शतक लगाने वाला
चौकों को, बरसाने वाला।
एक शतक को तरसा कबतक।
आउट को तरसाने वाला।

समय किसी के साथ नहीं है।
समय किसी के हाथ नहीं है।
दाल भात तो सब खा लेते।
शतक लगाना भात नहीं है।

जिसकी होती मात नहीं है।
ऐसी कोई जात नहीं है।
बीत गया जो कठिन समय था।
छोड़ो कोई बात नहीं है।

©सूर्यप्रताप सिंह चौहान (स्वतंत्र)
#स्पोर्ट्स #hbdvirat  यह तो केवल एक सवाल था
अभी होने को पूरा इम्तिहान बाकी है
मानो गुजरे हों केवल एक महीना
अभी तो पूरा साल बाकी है
था किसका प्रदर्शन खास
और आज किसमें बुराई है
एशिया की टीमों में श्रेष्ठ पहले से थे हम
असली दम दुनिया के सामने तो 
अब दिखाने की बारी आई है
रोहित विराट यदि अबकी नहीं होगा तुमसे
तो संजू ,सूर्या और श्रेयश 
ना जाने तिलक कितनों की तैयारी है
हां मिली है जीत जश्न का आयाम भी हो
लेकिन इतराने में देर ना कर प्यारे
अभी असली मैदान मारना बाकी है
एशिया कप की ट्रॉफी हैं पूरे आधे दर्जन
मन में द्वंद तो सिर्फ वर्ल्ड कप की लड़ाई है

©Amar Anand

#hbdvirat

162 View

#viratkholi #Trending #hbdvirat #Cricket #viral #News  wo akhri  tha call 
game tha pressue
jab mili  thi khabar una
your dad is no more
phir vi tuta nahi banda
what a lovely shot
name of the dad
mar diya century
ladies and gentleman
that is  a VIRAT

©SHRAWAN

एक सज्जन इंसान के लिए उसका आत्म सम्मान, इज्जत और चरित्र ही सबसे बड़ा धन होता है ©"pradyuman awasthi"

#प्रेरक #मानव  एक सज्जन इंसान के लिए
 उसका आत्म सम्मान, इज्जत
 और चरित्र ही सबसे बड़ा धन 
होता है

©"pradyuman awasthi"

#मानव का सर्वोपरि धन

26 Love

#खुशी_तबाह_की_है_हमनें #मुस्कुराने #जिन्दगी #उदासी #फ़िल्म #मुफ्त  " #मुफ्त " में नही " #सीखा " 
" #उदासी " में 
          " #मुस्कुराने "का " #हुनर " 
 " #बदले " में " #जिन्दगी "#की_हर "
      " #खुशी_तबाह_की_है_हमनें "
            😀Rahul Raj😀

©Rahul Raj
Trending Topic