HBD Virat
  • Latest
  • Popular
  • Video

जहां मैटर बड़े होते है, वहां किंग खड़े होते है। कौन भूलेगा वो दिन, जब दिल्ली मुश्किल में पड़ी थी। छोड़ पिता का अंतिम संस्कार, किंग ने टीम बचाने की ठानी थी। कर दिया था सपना पूरा पिता का, देश को क्रिकेट का ये जुनून देते हैं। जहां मैटर बड़े होते है, वहां किंग खड़े होते है। एग्रेशन को रख सर पर, ग्राउंड पर तहलका मचाते है। पर ग्राउंड के बाद तो वो, सब प्लेयर्स का सम्मान करते है। दुश्मनी न रखते किसी से, अपने खेल को केवल खेल समझते है। जहां मैटर बड़े होते है। वहां किंग खड़े होते है। ©Shubham36

#Inspiration #Motivation #kingkohli #hbdvirat #Success  जहां मैटर बड़े होते है,
वहां किंग खड़े होते है।
कौन भूलेगा वो दिन,
जब दिल्ली मुश्किल में पड़ी थी।
छोड़ पिता का अंतिम संस्कार,
किंग ने टीम बचाने की ठानी थी।
कर दिया था सपना पूरा पिता का,
देश को क्रिकेट का ये जुनून देते हैं।
जहां मैटर बड़े होते है,
वहां किंग खड़े होते है।

एग्रेशन को रख सर पर,
ग्राउंड पर तहलका मचाते है।
पर ग्राउंड के बाद तो वो,
सब प्लेयर्स का सम्मान करते है।
दुश्मनी न रखते किसी से,
अपने खेल को केवल खेल समझते है।
जहां मैटर बड़े होते है।
वहां किंग खड़े होते है।

©Shubham36
#Motivational #hbdvirat  कीर्तिमान, स्वाभिमान और सम्मान ।

कीर्तिमान बनाता चला गया ।।
स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं ।।
सम्मान विरोधी भी करते हैं ।।

©the_unsung_teller

#hbdvirat

27 View

सत्तर शतक लगाने वाला चौकों को, बरसाने वाला। एक शतक को तरसा कबतक। आउट को तरसाने वाला। समय किसी के साथ नहीं है। समय किसी के हाथ नहीं है। दाल भात तो सब खा लेते। शतक लगाना भात नहीं है। जिसकी होती मात नहीं है। ऐसी कोई जात नहीं है। बीत गया जो कठिन समय था। छोड़ो कोई बात नहीं है। ©सूर्यप्रताप सिंह चौहान (स्वतंत्र)

#कविता_संगम #hbdvirat  सत्तर शतक लगाने वाला
चौकों को, बरसाने वाला।
एक शतक को तरसा कबतक।
आउट को तरसाने वाला।

समय किसी के साथ नहीं है।
समय किसी के हाथ नहीं है।
दाल भात तो सब खा लेते।
शतक लगाना भात नहीं है।

जिसकी होती मात नहीं है।
ऐसी कोई जात नहीं है।
बीत गया जो कठिन समय था।
छोड़ो कोई बात नहीं है।

©सूर्यप्रताप सिंह चौहान (स्वतंत्र)
#स्पोर्ट्स #hbdvirat  यह तो केवल एक सवाल था
अभी होने को पूरा इम्तिहान बाकी है
मानो गुजरे हों केवल एक महीना
अभी तो पूरा साल बाकी है
था किसका प्रदर्शन खास
और आज किसमें बुराई है
एशिया की टीमों में श्रेष्ठ पहले से थे हम
असली दम दुनिया के सामने तो 
अब दिखाने की बारी आई है
रोहित विराट यदि अबकी नहीं होगा तुमसे
तो संजू ,सूर्या और श्रेयश 
ना जाने तिलक कितनों की तैयारी है
हां मिली है जीत जश्न का आयाम भी हो
लेकिन इतराने में देर ना कर प्यारे
अभी असली मैदान मारना बाकी है
एशिया कप की ट्रॉफी हैं पूरे आधे दर्जन
मन में द्वंद तो सिर्फ वर्ल्ड कप की लड़ाई है

©Amar Anand

#hbdvirat

117 View

#hbdvirat #Sports  my idai 🥰❣️

©Vishal Dhanka

#hbdvirat my favourite 🤩❣️🥰

67 View

#hbdvirat #Sports  KING 👑
IS ALWAYS 
KING 👑

©Vishal Rana

#hbdvirat

27 View

Trending Topic