Shore
  • Latest
  • Popular
  • Video

हम आज भी उस जगह पर तुम्हारा इन्तेज़ार करते हैं जिस जगह पर तुम कह कर गये थे "मेरा इन्तेज़ार करना' ✍️ ©Deepak Kumar 'Deep'

#shore  हम आज भी उस जगह पर  
तुम्हारा इन्तेज़ार  करते  हैं  
जिस जगह पर 
तुम कह कर गये  थे
"मेरा इन्तेज़ार  करना'
✍️

©Deepak Kumar 'Deep'

#shore

14 Love

#अनमोल_वचन #Quotes  मत बन बड़ा आदमी छोटेपन का मजा
 बड़ा होता है समंदर में मिलने से पहले
 तक ही नदी का पानी मीठा होता है... 
-वेद प्रकाश

©VED PRAKASH 73
#निर्झरणी #गीतिका #कविता #सरिता #सागर #नदी  गीतिका: निर्झरणी  
धारा  कहे नदी  से बहते  जाना है।
पड़ा राह में पत्थर एक दिवाना है॥

आँख मूँदकर  सरिता  बहती  राहों से।
चाह यही बस मंजिल अब तो पाना है॥

वन उपवन पर्वत कितने अवरोध मिले।
मात्र समंदर  उसका मगर  ठिकाना है॥

कल-कल करती राग सुनाती यही कहे।
सागर में मिलकर  अस्तित्व मिटाना है॥

जहाँ जहाँ से गुजरी भू की उपजाऊ।
यही पाठ  मानवता  को पढ़वाना है॥

नगरी-नगरी  द्वारे-द्वारे  जिधर  बही।
वहीं मिला जीवन का ताना-बाना है॥

आओ मिलकर करें एक संकल्प सभी।
निर्झरणी  का झर-झर  हमें  बचाना है॥

©दिनेश कुशभुवनपुरी

शहर में छाले पड़ जाते हैं जिन्दगी के पाँव में , सुकून का जीवन बिताना हैं तो आ जाओ मेरे गाँव में , ©R.S.Meghwal

#शायरी #village #City #hut #R  शहर में छाले पड़ जाते हैं
जिन्दगी  के  पाँव  में ,
सुकून का जीवन बिताना हैं
तो आ जाओ मेरे गाँव में ,

©R.S.Meghwal

#R.S.Meghwal #village #hut #City

17 Love

बेवजह कुछ होता, दफ्तर से लौटते हुए अक्सर।। ज़मीर जिंदा है, भले कुछ नहीं हो हमारे अंदर।। हवाएं तेज हो तो, बांजुये मजबूत हमारी भी है।। फिर क्या खौफ चाहें सामने हो कोई समंदर। ©ravi parihar

#शायरी #shore  बेवजह कुछ होता, दफ्तर से लौटते हुए अक्सर।। 
ज़मीर जिंदा है,  
भले कुछ नहीं हो हमारे अंदर।। 

हवाएं तेज हो तो, 
बांजुये मजबूत हमारी भी है।। 

फिर क्या खौफ चाहें सामने हो कोई समंदर।

©ravi parihar

#shore

14 Love

मैं घर से बहुत दूर हूं कुछ दिनों से , मोहब्बत नहीं माँ बहुत याद आ रही है यार ! ©writer us

 मैं घर से बहुत दूर हूं कुछ दिनों से ,
मोहब्बत नहीं माँ बहुत याद आ रही है यार !

©writer us

love u माँ

17 Love

Trending Topic