Women
  • Latest
  • Popular
  • Video

शिकायतें बहुत थी मगर, बताना मुनासिब न था। लफ़्ज़ों की कमी न थी , मगर अल्फ़ाज़-ए-बयां मयस्सर न हुआ।। लोग कहते, हर बार चुप रहना अच्छा नहीं होता, मगर हर बात का जबाब दें ऐसा फ़िजूल वक़्त नहीं होता।। ©BINOदिनी

#कोट्स #Woman  शिकायतें बहुत थी मगर,
बताना मुनासिब न था।
लफ़्ज़ों की कमी न थी ,
मगर अल्फ़ाज़-ए-बयां मयस्सर न हुआ।।
लोग कहते,
हर बार चुप रहना अच्छा नहीं होता,
मगर हर बात का जबाब दें 
ऐसा फ़िजूल वक़्त नहीं होता।।

©BINOदिनी

#Woman

13 Love

अच्छी सहेली थी वो मेरी पर मैं उसका अच्छा दोस्त ना बन पाया। वो मोहब्बत के काबिल थी पर मैं मोहब्बत ना कर पाया। ©शुभम जैन सिद्ध

#Woman  अच्छी सहेली थी वो मेरी
पर मैं उसका अच्छा दोस्त ना बन पाया। 
वो मोहब्बत के काबिल थी
पर मैं मोहब्बत ना कर पाया।

©शुभम जैन सिद्ध

#Woman

14 Love

#कविता #नारी  औरत का दिन भी होता हैं
या
औरत से ही हर दिन होता हैं
उसकी छोटी होती दुनिया
लेकिन
दुनिया उससे ही खुशहाल हैं
हँसी की कीमत आँसू हैं 
जिंदगी बस त्याग की कहानी हैं
मर्यादा की मूरत बनकर
चुप्पी उसने साधी हैं
शरम का गहना उसने ओडा 
फिर भी हिम्मत बाँधे हैं
बिगड़े काम हो या रिश्ते बिगड़े
सबको जोड़े जाती है

©Nisha Bhargava

#नारी एक पहेली

256 View

Trending Topic