World poetry day
  • Latest
  • Popular
  • Video

दुख से भरे अहसास छुपे हैं कविता में सुख के कोमल आभास छुपे हैं कविता में प्यार, दोस्ती ,रिश्ते, शिकायत,अपनापन कहीं छल कहीं विश्वास छुपे हैं कविता में नटखट बचपन बैरी यौवन बूढ़ा जीवन उम्र के दिन और मास छुपे हैं कविता में मिलना, बिछड़ना और फिर से मिलना कभी दूर तो कभी पास छुपे हैं कविता में प्रेम आलिंगन लाज की लाली और चुम्बन इंतज़ार ,मिलन और आस छुपे हैं कविता में टूटे दिल टूटी सांसें टूटी क़समें और टूटे वादे ख़ाली पैमाने और प्यास छुपे हैं कविता में देशप्रेम ,जनचेतना, सियासतें और नारी वेदना नदियां, धरती और आकाश छुपे हैं कविता में ©Roohi Quadri

#World_Poetry_Day  दुख से भरे अहसास छुपे हैं कविता में
सुख के कोमल आभास छुपे हैं कविता में

प्यार, दोस्ती ,रिश्ते, शिकायत,अपनापन
कहीं छल कहीं विश्वास छुपे हैं कविता में

 नटखट बचपन बैरी यौवन बूढ़ा जीवन
उम्र के दिन और मास छुपे हैं कविता में

मिलना, बिछड़ना और फिर से मिलना
कभी दूर तो कभी पास छुपे हैं कविता में

प्रेम आलिंगन लाज की लाली और चुम्बन
इंतज़ार ,मिलन और आस छुपे हैं कविता में

टूटे दिल टूटी सांसें टूटी क़समें और टूटे वादे 
ख़ाली पैमाने और प्यास छुपे हैं कविता में

देशप्रेम ,जनचेतना, सियासतें और नारी वेदना
नदियां, धरती और आकाश छुपे हैं कविता में

©Roohi Quadri

बस ये सोचकर अच्छा लिखता हु मै कोई जब पढ़े तो अच्छा सोचे । ©Suraj

#World_Poetry_Day #शायरी #thought #Feeling #my  बस ये सोचकर अच्छा लिखता हु मै
कोई जब पढ़े तो अच्छा सोचे ।

©Suraj
#twistedooze  व्यस्तता को ठहरा कर, 
वह थकावट मिटाने आया है,
सोच की गहराईयों से कुछ अक्षर चुन कर लाया है,
शीर्षक की रस्सी मे शब्दो को पिरोकर,
सूखे गुलाब की लाली से यादो को संजोकर,
भर कर स्याही, वह कलम मे लाया है,
कलपनाओ का बक्सा ले,
पन्नो से मिलने आया है,
मोर पंखो से सजी सप्तरंगी सी डायरी,
शब्दहीन पन्ने मे उलझी हुई शायरी,
चुरा कर समय से वह वक्त लेकर आया है,
अरसो बाद कवि,
 अपनी कविता से मिलने आया है।

©Rashmi Ranjan

#twistedooze

164 View

#कविता #poetsofindia #indianpoetry #writer #kavita #story  मस्तिष्क में उपजे शब्दों से..इन पन्नों को सँवारना चाहता हूँ,
कुछ अलंकारिक शब्दों से अलंकृत कर..अपनी कविता को निखारना चाहता हूँ,
जिसमें हर रस का मिश्रण हो..प्रफुल्लित मन हर एक क्षण हो,
इर्ष्या, द्वेष, अहंकार ना हो..सच्चाई की हार ना हो,
एकाग्र मन हो...ऐसे वाक्यों को स्वीकारना चाहता हूँ, 
अपनी स्वरचित कविता को और भी ज्यादा निखाराना चाहता हूँ।।

©Rajesh Tiwari

और निखाराना चाहता हूँ #kavita #Poetry #Hindi #indianpoetry #poetsofindia #story #writer

222 View

✨"In The School in Love Him"❣️ 👆🏻"पानी पीने के बहाने पूरा "स्कूल" 🏤 घूम आते थे ,"!!✨❣️ 👆🏻"वो भी क्या दिन थे "ऋषभ" जब हम "स्कूल" जाते थे ,"!!✨❣️ ©Rishap Gautam

#World_Poetry_Day  ✨"In The School in Love Him"❣️
👆🏻"पानी पीने के बहाने पूरा "स्कूल" 🏤 घूम आते थे ,"!!✨❣️

👆🏻"वो भी क्या दिन थे "ऋषभ" जब हम "स्कूल" जाते थे ,"!!✨❣️

©Rishap Gautam

✨"Happy Sunday in ALL Ways"❣️ 👆🏻"किचन में मसरूफ रहता है "यार" 👩‍🦰 मेरा ,"!!✨❣️ 🤔"बेकार गुजर जाता है "इतवार" 🌙 मेरा ,"!!✨❣️ ©Rishap Gautam

#World_Poetry_Day  ✨"Happy Sunday in ALL Ways"❣️
👆🏻"किचन में मसरूफ रहता है "यार" 👩‍🦰 मेरा ,"!!✨❣️

🤔"बेकार गुजर जाता है "इतवार" 🌙 मेरा ,"!!✨❣️

©Rishap Gautam
Trending Topic