Moon
  • Latest
  • Popular
  • Video

रात होती नहीं तुम निकलते नहीं। तुम्हारी रौशनी में डूबकर चमकता है जमाना हजारों ख्वाब न सजते जो तुम निकलते नहीं और रात में न मिलते ये तार ओ सितारे दिलों के नींद ही न होती ग़र जो तुम निकलते नहीं।। ©SHIVAM TOMAR "सागर"

#Moon  रात होती नहीं तुम निकलते नहीं।


तुम्हारी रौशनी में डूबकर चमकता है 

जमाना 



हजारों ख्वाब न सजते जो 

तुम निकलते  नहीं 


और 


रात में न मिलते ये तार ओ सितारे 

दिलों के 

नींद ही न होती 

ग़र जो तुम निकलते नहीं।।

©SHIVAM TOMAR "सागर"

नींद के परे भी होते हैं कुछ खास एहसास, कुछ धुंधली सी यादें, कुछ अधूरे से ख्वाब। ©Gaurav Singh Syaan "RANJHA"

#शायरी #Moon  नींद के परे भी होते हैं कुछ खास एहसास,
 कुछ धुंधली सी यादें, कुछ अधूरे से ख्वाब।

©Gaurav Singh Syaan "RANJHA"

#Moon खूबसूरत दो लाइन शायरी 'दर्द भरी शायरी'

18 Love

उसकी रौनक से रोशन हो गई सारी फिज़ा, खुदा का भेजा हुआ कोई जवाब हो जैसे। चमक उसकी ऐसी कि रात भी शरमा गई, सितारों के बीच वो माहताब हो जैसे। वो आया तो अंधेरों में उजाला बिखर गया, रात की तन्हाई में आफताब हो जैसे। उसकी बातों में जैसे कोई जादू सा घुला, हर अल्फ़ाज़ उसका इश्क़ का हिसाब हो जैसे। नज़रों में बसाए एक गहरी सी दुनिया, हर राज़ से भरी एक किताब हो जैसे। वो करीब हो तो वक्त थम सा जाता है, धड़कनों में बसी कोई ख़्वाहिश नायाब हो जैसे। उसकी मुस्कान से बहारें खिल उठीं हर ओर, फूलों की खुशबू का एक गुलाब हो जैसे। ©नवनीत ठाकुर

#शायरी #रात  उसकी रौनक से रोशन हो गई सारी फिज़ा,
खुदा का भेजा हुआ कोई जवाब हो जैसे।

चमक उसकी ऐसी कि रात भी शरमा गई,
सितारों के बीच वो माहताब हो जैसे।

वो आया तो अंधेरों में उजाला बिखर गया,
रात की तन्हाई में आफताब हो जैसे।

उसकी बातों में जैसे कोई जादू सा घुला,
हर अल्फ़ाज़ उसका इश्क़ का हिसाब हो जैसे।

नज़रों में बसाए एक गहरी सी दुनिया,
हर राज़ से भरी एक किताब हो जैसे।

वो करीब हो तो वक्त थम सा जाता है,
धड़कनों में बसी कोई ख़्वाहिश नायाब हो जैसे।

उसकी मुस्कान से बहारें खिल उठीं हर ओर,
फूलों की खुशबू का एक गुलाब हो जैसे।

©नवनीत ठाकुर

#रात में महताब

14 Love

#Moon  मेरा दर्द कागज पर  
बाजारों में बिकता रहा।

मैं बेचैन था रात भर फिर भी 
कुछ लिखता रहा।।

छू रहे थे दोस्त बुलंदियां 
आसमान की।

मैं सितारों के बीच 
चांद की तरह छुपाता रहा।।

©Kumar.Satyajit

#Moon one sided love quotes sad for him

171 View

["ईद का चाँद"] तुम्हें ईद का चाँद कहूँ तो ये भी ग़लत नहीं होगा...! तुम पर मेरा दिल आ गया है पहली मुलाक़ात से..!! ©Mď Âĺfaž" "Šयरी Ķ. दिवाŇ."

#alone #Moon  ["ईद का चाँद"]

तुम्हें ईद का चाँद कहूँ तो ये भी ग़लत नहीं होगा...!

तुम पर मेरा दिल आ गया है पहली मुलाक़ात से..!!

©Mď Âĺfaž" "Šयरी Ķ. दिवाŇ."

#Moon #alone ShaYaR

12 Love

#Moon  तू वो चांद है जो दूर से दिखाई दे।
मैं बनना चाहु उस नदी की धारा
जिसमे तेरा अक्श दिखाई दे।

©abadplayer

#Moon

135 View

Trending Topic