Promise Day
  • Latest
  • Popular
  • Video
#Happy_promise_day #Quotes  जीवन के इस पथ पर "वादा" करना और उसे निभाना उतना ही जरूरी होता है 
जितना कि पेट भर खाना खाने के बाद उसे "पचाना"

©pawan prajapati
#nojotohindi #janaza #Wadon #Ka  !! वादों का जनाज़ा !!

वादे ....जो पूरे न हो सके, कुछ तुमने किये.... तो कुछ मैंने किये थे ।।

वादे..... जो मुकम्मल न हो सके, कभी वक़्त की कमी रही.. तो कभी खुद बहुत रफ़्तार में रहे ।।

वादे... जो वफ़ा न कर सके, कभी रिश्तों की पैरवी थी.. तो कभी खुद रिश्तों से परे थे ।।

वादे ... जो अपना वजूद न पा सके, कभी जज़्बातों में बह गए.. तो कभी उनको ही भूल गए ।।

वादे... जो कभी अपने न हो सके, कभी एहसासों के साथ थे.. तो कभी एहसास ही साथ नही थे ।।

वादे... जो फ़ौलाद न हो सके, कभी खुद के लिए टूटे.. तो कभी किसी रिश्ते के लिए ।।

वादे... जो दम भर भी न जी सके, कभी आँसूओं में बहे.. तो कभी पन्नों पर स्याही बन बिखर गए ।।

©Ek dil ka ehsaas....

#Wadon #Ka #janaza #nojotohindi #Nojoto @Rakesh Srivastava gaTTubaba @Lalit Saxena udass Afzal Khan @Anuradha Sharma

2,156 View

#कविता #poem  झूठ नही तेरे सामने हमेशा सच रहेगा,
रूठ गई जो तुम मुझसे ये तुम्हें मनाता रहेगा,
शिवम् अपने वादे निभाता रहेगा...🫰
जो ना समझो कुछ बातों को तो तुझे समझाता रहेगा,
जिस्मों को छोड़ पीछे ये तुझे रूह से चाहता रहेगा,
शिवम् अपने वादे निभाता रहेगा...🫰
जिस किसी एक माथे को चूमू उसे ही जीवन भर सजाता रहेगा,
जीवन भर बस ये तेरा ही बस तेरा साथ चाहता रहेगा,
शिवम् अपने वादे निभाता रहेगा...🫰
तुझे मनाने के लिए अपने आप को झुकाता रहेगा,
तुझे रिझाने के लिए ये समय-समय पर उपहार लाता रहेगा,
शिवम् अपने वादे निभाता रहेगा...🫰
बातें चाहें थोड़ी कम रहेंगी,
पर शायरी से अपने जज्बातों को बताता रहेगा,
शिवम् अपने वादे निभाता रहेगा...💞
शिवम् अपने वादे निभाता रहेगा...✨

©शिवम् पण्डित

शिवम् अपने वादे निभाता रहेगा... #Love #Life #Shayari #poem

130 View

#Happy_promise_day  

जो तुम्हारी तरह तुमसे कोई झूठे वादे करता,
तुम्ही मुनसिफी से कह दो तुम्हें ऐतबार होता।। 😔🥀

©Sakshi Pandey

तुम अपना वादा याद रखना.... बहुत कुछ पहले ही तोड़ चुके हो फिर एक लास्ट मौका दिया है तुम्हें तुम्हारे खुद के भरोसे पर... इस बार कोई भूल करना न तुम... अपना वादा याद रखना तुम... @🅱️ ©anshul

#Happy_promise_day  तुम अपना वादा याद रखना....
बहुत कुछ पहले ही तोड़ चुके हो
फिर एक लास्ट मौका दिया है तुम्हें
तुम्हारे खुद के भरोसे पर...
इस बार कोई भूल करना न तुम...
अपना वादा याद रखना तुम...
@🅱️

©anshul

#Happy_promise_day @pinky masrani @Anupriya @vinodsaini Priya keshri (Kaise कहे हमे कितनी मोह्हबत हैं) @~bhavi

21 Love

ये वादों का दिन है     तुमसे एक वादा करना है   मोहब्बत भले आधे उम्र तक ही  पूरी जिदंगी बस तुम्हीं से लड़ना है     कसमें, दुआ सबको तुम संभालों  एक भरोसा लेकर ही हमें साथ चलना है      वक्त बदले या फ़िर कोई सिलसिला हाथों में हाथ रख इस वक्त को बदलना है ©Deependra jha

#Happy_promise_day  ये वादों का दिन है

    तुमसे एक वादा करना है

  मोहब्बत भले आधे उम्र तक ही

 पूरी जिदंगी बस तुम्हीं से लड़ना है


    कसमें, दुआ सबको तुम संभालों 

एक भरोसा लेकर ही हमें साथ चलना है 

    वक्त बदले या फ़िर कोई सिलसिला

हाथों में हाथ रख इस वक्त को बदलना है

©Deependra jha
Trending Topic