झूठ नही तेरे सामने हमेशा सच रहेगा,
रूठ गई जो तुम मुझसे ये तुम्हें मनाता रहेगा,
शिवम् अपने वादे निभाता रहेगा...🫰
जो ना समझो कुछ बातों को तो तुझे समझाता रहेगा,
जिस्मों को छोड़ पीछे ये तुझे रूह से चाहता रहेगा,
शिवम् अपने वादे निभाता रहेगा...🫰
जिस किसी एक माथे को चूमू उसे ही जीवन भर सजाता रहेगा,
जीवन भर बस ये तेरा ही बस तेरा साथ चाहता रहेगा,
शिवम् अपने वादे निभाता रहेगा...🫰
तुझे मनाने के लिए अपने आप को झुकाता रहेगा,
तुझे रिझाने के लिए ये समय-समय पर उपहार लाता रहेगा,
शिवम् अपने वादे निभाता रहेगा...🫰
बातें चाहें थोड़ी कम रहेंगी,
पर शायरी से अपने जज्बातों को बताता रहेगा,
शिवम् अपने वादे निभाता रहेगा...💞
शिवम् अपने वादे निभाता रहेगा...✨
©शिवम् पण्डित
शिवम् अपने वादे निभाता रहेगा...
#Love #Life #Shayari #poem