pawan prajapati

pawan prajapati Lives in Aligarh, Uttar Pradesh, India

बहुत आसान है इस दोर में खुद को खुदा मान लेना कितना मुश्किल है ख़ुद को वास्तव में जान लेना। सच तो यह है... जो ख़ुद को जान लेते है वो खुदा को जान लेते है जिसने खुद को नहीं जाना तो उसने क्या जाना ।

https://www.youtube.com/@gyangangabykabirmath6128

  • Latest
  • Popular
  • Video

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! आगे बढ़ने को रखा कदम, गुरु ने साथ निभाया है। मन चंचन विकृत हुआ कभी गुरुने मार्ग दिखाया है। नही थी पहिचान अपनी हमें, तुमने खोज बताया है। खोये हुये अंधकार जीवन में तुमने दीप जलाया है। परीक्षा तक सीमित नही, जीवन जीना सिखलाया है। शिक्षा रूपी वरदान देकर हमें, ज्ञान का दीप जलाया है। ©pawan prajapati

 शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


आगे बढ़ने को रखा कदम, गुरु ने साथ निभाया है।

मन चंचन विकृत हुआ कभी गुरुने मार्ग दिखाया है।

नही थी पहिचान अपनी हमें, तुमने खोज बताया है।

खोये हुये अंधकार जीवन में तुमने दीप जलाया है।

परीक्षा तक सीमित नही, जीवन जीना सिखलाया है।

शिक्षा रूपी वरदान देकर हमें, ज्ञान का दीप जलाया है।

©pawan prajapati

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! आगे बढ़ने को रखा कदम, गुरु ने साथ निभाया है। मन चंचन विकृत हुआ कभी गुरुने मार्ग दिखाया है। नही थी पहिचान अपनी हमें, तुमने खोज बताया है। खोये हुये अंधकार जीवन में तुमने दीप जलाया है। परीक्षा तक सीमित नही, जीवन जीना सिखलाया है। शिक्षा रूपी वरदान देकर हमें, ज्ञान का दीप जलाया है। ©pawan prajapati

11 Love

#Happy_promise_day #Quotes  जीवन के इस पथ पर "वादा" करना और उसे निभाना उतना ही जरूरी होता है 
जितना कि पेट भर खाना खाने के बाद उसे "पचाना"

©pawan prajapati
#Quotes #alone  एक ना एक दिन मिल जायेगी मंजिल 
ठोकरे ही तो है कोन-सा खाकर मर जायेंगे

अगर तैरना सीखना है, 
तो समुंद्र में उतरना पड़ेगा
फिर चाहे इतिहास बन जाये,
या अखबार में छप जाये।

©pawan prajapati

#alone

162 View

#friends #Quotes  किसी ने सच कहा है कि
 "समझाना किसी जब 
किसी को समझना हो, 
नही तो कभी न समझेगा 
आपकी समझ को"

©pawan prajapati

#friends

135 View

#Quotes  कहते सब है ठोकर से बड़ा गुरु नही, 
 .
  . 
  . 

न जाने कितनो ने खाई है ठोकर 
मुझे बताओ तो सही कितने सुधरे है|
  (कडवा सच)

©pawan prajapati

#Thoughts

171 View

#Friendship #wishes  White आपका गुरुर आपका स्वाभिमान हैं, 
स्वाभिमान के समांतर ना कोई मान हैं
ना कोई सम्मान हैं! 
हमारे स्वाभिमान की रक्षा मे खड़ा, 
एक मात्र हमारे देश का संविधान हैं। 

भारतीय संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के जन्मदिवस पर मेरा उनको शत् - शत्  नमन 🙏

©pawan prajapati

#Friendship

171 View

Trending Topic