Rose Day
  • Latest
  • Popular
  • Video

हम आग में भी सजा लेंगे खुशियों का बाग अगर तूम मुरजाने ना दो दोस्ती का गुलाब!! ©Piરાणी N@સरीन !! "Twiનकल"

#शायरी #HAPPY_ROSE_DAY  हम आग में भी सजा लेंगे
खुशियों का बाग
अगर तूम मुरजाने ना दो
दोस्ती का गुलाब!!

©Piરાणी N@સरीन !! "Twiનकल"
#शायरी  खुद पे कर के भरोसा आगे बढ़ सको तो बढ़ो

साथ रहोगे तुम हमारे उमर भर तो वादा करो

नाजों से पाला जिस आंगन की दहलीज ने हमें

डोली लेकर वहां आ सको तो मुझे अपना कहो

©Naz

#Nojoto

432 View

 " Happy rose day "
🥀********************🥀

गुलाब जैसी हो, गुलाब लगती हो,
हल्का सा जो मुस्कुरा दो
तो लाजवाब लगती हो..!!

©R.k Sinha

#🥀day special

110 View

 7 से 14 काफी व्यस्त रहना वाला हूं, क्योंकि,
आशिकी के इस महीने में इस बार मैं भी शामिल हूं...ll

©Ved...

7 से 14 काफी व्यस्त रहना वाला हूं, क्योंकि, आशिकी के इस महीने में इस बार मैं भी शामिल हूं...ll ©Ved...

234 View

#monukumarsahgal #nojotostreaks #brokenheart #nojohindi #truelove  मैं सफ़र तो पूरा कर रहा हूँ
पर तेरा इन्तज़ार भी कर रहा हूँ
बैचेनी सी आती है मुझे बार - बार
क्यों फिर भी तेरी राह तक़ रहा हूँ
खेल के मेरी ख्वाहिशें से चली गई 
फिर भी क्यों मेरे दिल में उतर गई 
मैं लेकर नाम तेरा हँस क्यों रहा हूँ 
गुनहगार मेरी जिंदगी की तू बन गई 
इसलिए बशर्ते तेरे ख्वाब तोड़ रहा हूँ 
जिंदगी में तेरी कमी तो हमेशा रहेगी 
कमी को भुलाकर फिर से याद कर रहा हूँ

©Monu Kumar Sahgal

मैं सफ़र तो पूरा कर रहा हूँ पर तेरा इन्तज़ार भी कर रहा हूँ बैचेनी सी आती है मुझे बार - बार क्यों फिर भी तेरी राह तक़ रहा हूँ खेल के मेरी ख्वाहिशें से चली गई फिर भी क्यों मेरे दिल में उतर गई मैं लेकर नाम तेरा हँस क्यों रहा हूँ गुनहगार मेरी जिंदगी की तू बन गई

192 View

#lovepoetry #गजल #parastish #ghazal #sher  किसने दर पर ये आहटें कर दीं!
तेज़ दिल की ये धड़कनें कर दीं!

दश्ते दिल सब्ज़ हो उठा फिर से,
आपने  कुछ यूँ  बारिशें  कर दीं!

थी उदासी  फ़क़त  मिरे  घर  में,
आप  आए  तो  रौनकें  कर दीं!

उन की नज़रों ने यूँ तराशा मुझे,
जों  ख़ुदा  ने   इनायतें  कर  दीं!

उसकी चाहत में, मैं हूँ वारफ़्ता,
लो  बयाँ  मैंने, हसरतें  कर  दीं!

©Parastish

दश्त-ए-दिल = दिल का रेगिस्तान/जंगल सब्ज़ = हरा वारफ़्ता = बेसुध, बेखु़द #गजल #sher #ghazal #Poetry #parastish #lovepoetry

1.29 Lac View

Trending Topic