Patriotism #Ambedkar
  • Latest
  • Popular
  • Video
#Hum_bhartiya_hain #nojotoofficial #nojotowriters #nojotopoetry #nojotohindi #patriotism  वतन पर जो लिखा जाए,
वो शब्द दिल को छू जाए।

हमें हर दिन याद रखना है,
वतन के लिए कुछ कर जाना है।

जीवन का हर पल वतन के नाम करना है,
सेना के जवानों का सम्मान करना है।

आजादी के लिए शहीद हुए जवानों को याद करना है,
उनके बलिदान की कहानी आगे बढ़ाना है।

वतन पर नज़र रखना हमारा कर्तव्य है,
विदेशी ताकतों से वतन की रक्षा करना हमारा धर्म है।

हमेशा तैयार रहना वतन की सुरक्षा के लिए,
वतन के लिए अपना सब कुछ देने को तैयार होना हमारी जिम्मेदारी है।

जो वतन के लिए जान दे उसके लिए अद्भुत सम्मान है,
उसका नाम इतिहास में लिखा जाता है जिसे देशभक्ति के प्रतीक कहते हैं।

वतन की रक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है,
जिससे हम देश को और महान बनाते हैं वो हमारा देशभक्ति का प्रतीक है।

©Sakshi Gupta
#babasaheb #jaibhim #Jaynti  इस प्रकृति ने बड़ी जल्दी छीन लिया
हमसे वो तारा जिसने खुद को चमकाकर
लोगो को रोशनी दी थी।..🥺🥀

©gorgeous_think

Happy birthday coming soon #jaibhim #babasaheb #Jaynti #2023

194 View

#కవిత్వం #solo_goteti #Ambedkar  అంబేద్కర్ మా వర్గం అంటారు,
అంబేద్కర్ మార్గాలను తుంగలో తొక్కుతారు...

©గోటేటి గుళికలు

शिक्षा शेरनी का दुध है जो भी पियेगा दहाड़ेगा🐆📚... डॉ भीमराव अम्बेडकर जी 🙏 ©Varsha Verma

#Hum_bhartiya_hain  शिक्षा शेरनी का दुध है जो भी पियेगा दहाड़ेगा🐆📚...
डॉ भीमराव अम्बेडकर जी 🙏

©Varsha Verma

कलम है ये कलम🖋️🖋️ #Hum_bhartiya_hain

23 Love

सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीति के क्षेत्र में आने के साथ साथ समाज के लोगों में व्याप्त पंगू मानसिकता को भी ख़त्म करना होगा। –तात्या ©tatya luciferin

#babasahabambedkar #Hum_bhartiya_hain #Ambedkar_Jayanti #Ambedkarjayanti #tatyaluciferin  सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीति के क्षेत्र 
में आने के साथ साथ 
समाज के लोगों में व्याप्त 
पंगू मानसिकता को भी ख़त्म करना होगा। 
–तात्या

©tatya luciferin

मैं रात भर इसलिये जागता हूं क्योंकि मेरा समाज सो रहा है ।  जीवन लम्बा होने की बजाय महान होना चाहिए ।   सामान्यतः कोई स्मृतिकार कभी ये बात नहीं बताता कि आपके सिद्धांत क्यों हैं और कैसे हैं । हम सबसे पहले और अंत में भारतीय हैं । इंसान सिर्फ समाज के विकास के लिए नहीं पैदा हुआ है, बल्कि स्वयं के विकास के लिए पैदा हुआ है।  उदासीनता लोगों को प्रभावित करने वाली सबसे खराब किस्म की बीमारी है । ©G0V!ND DHAkAD

#Hum_bhartiya_hain #Ambedkar_Jayanti  मैं रात भर इसलिये जागता हूं 
क्योंकि मेरा समाज सो रहा है । 
जीवन लम्बा होने की बजाय महान होना चाहिए ।
  सामान्यतः कोई स्मृतिकार कभी ये बात नहीं बताता
 कि आपके सिद्धांत क्यों हैं और कैसे हैं ।
हम सबसे पहले और अंत में भारतीय हैं ।
इंसान सिर्फ समाज के विकास के लिए नहीं पैदा हुआ है,
 बल्कि स्वयं के विकास के लिए पैदा हुआ है। 
उदासीनता लोगों को प्रभावित करने वाली सबसे खराब
 किस्म की बीमारी है ।

©G0V!ND DHAkAD
Trending Topic