मैं रात भर इसलिये जागता हूं
क्योंकि मेरा समाज सो रहा है ।
जीवन लम्बा होने की बजाय महान होना चाहिए ।
सामान्यतः कोई स्मृतिकार कभी ये बात नहीं बताता
कि आपके सिद्धांत क्यों हैं और कैसे हैं ।
हम सबसे पहले और अंत में भारतीय हैं ।
इंसान सिर्फ समाज के विकास के लिए नहीं पैदा हुआ है,
बल्कि स्वयं के विकास के लिए पैदा हुआ है।
उदासीनता लोगों को प्रभावित करने वाली सबसे खराब
किस्म की बीमारी है ।
©G0V!ND DHAkAD
#Ambedkar_Jayanti
#Hum_bhartiya_hain