Love
  • Latest
  • Popular
  • Video

तू नींद बनकर आया कर  मैं ख्वाब लेकर आऊंगा  तू दर्द लेकर आया कर  मैं सुकून बनकर आऊंगा तू मुस्कुराकर आया कर  मैं चैन लेकर आऊंगा तू एक बार आया कर  मैं बार बार आऊंगा....!!                   ✍️वकील साहब ©love you zindagi

#muskurahat #Neend #khwab #Dard  तू नींद बनकर आया कर 

मैं ख्वाब लेकर आऊंगा 

तू दर्द लेकर आया कर 

मैं सुकून बनकर आऊंगा

तू मुस्कुराकर आया कर 

मैं चैन लेकर आऊंगा

तू एक बार आया कर 

मैं बार बार आऊंगा....!! 


                 ✍️वकील साहब

©love you zindagi

धोख़ा-धड़ी से बढ़िया चल रही थी जिंदगी। किसी ने मोहब्बत का जहर खोलकर बर्बाद कर दिया। ©शुभम जैन सिद्ध

#ಆಲೋಚನೆಗಳು  धोख़ा-धड़ी से बढ़िया चल रही थी जिंदगी। 
किसी ने मोहब्बत का जहर खोलकर बर्बाद कर दिया।

©शुभम जैन सिद्ध

#Love

14 Love

ख्वाबों ख्यालों की दुनिया दिवानी सी..! फर्ज के कर्ज तले अब मोहब्बत वो पुरानी सी..! बंद हुई,बनकर किताब कोई जवाँ दिल की अधूरी कहानी सी..! फर्ज के कर्ज तले अब मोहब्बत वो पुरानी सी..! कि जोश-ओ-जूनून सब ठहर गये.. उमड़ते अरमां जाने किधर गये.. नसीहतों की मारी,जिंदगानी सी..! फर्ज के कर्ज तले अब मोहब्बत वो पुरानी सी..! मुट्ठी भर मुस्कानें टोकनी भर के ग़म हुए..! बे-वास्ता कुछ इस तरह इस जहाँ से हम हुए..! बस.., ख़ामोश ये दिल ख़ामोश अपनी जुबानी सी..! फर्ज के कर्ज तले अब मोहब्बत वो पुरानी सी..! ©अज्ञात

#शायरी  ख्वाबों ख्यालों की
दुनिया दिवानी सी..!
फर्ज के कर्ज तले अब
मोहब्बत वो पुरानी सी..!
बंद हुई,बनकर किताब कोई 
जवाँ दिल की अधूरी कहानी सी..!
फर्ज के कर्ज तले अब
       मोहब्बत वो पुरानी सी..!

कि जोश-ओ-जूनून सब
ठहर गये..
उमड़ते अरमां
जाने किधर गये.. 
नसीहतों की मारी,जिंदगानी सी..!
फर्ज के कर्ज तले अब
        मोहब्बत वो पुरानी सी..!

मुट्ठी भर मुस्कानें
टोकनी भर के ग़म हुए..!
बे-वास्ता कुछ इस तरह
इस जहाँ से हम हुए..!
बस.., ख़ामोश ये दिल
ख़ामोश अपनी जुबानी सी..!
फर्ज के कर्ज तले अब
      मोहब्बत वो पुरानी सी..!

©अज्ञात

#Love

22 Love

हम एक दूसरे से दूर हैं. हम ज्यादा मिल भी नहीं पाते, और तो और हम ज्यादा बात भी नहीं कर पाते. फिक्र ना करो वो दिन दूर नहीं जब तुम मेरे साथ चलोगी. हम हर उस मंदिर में जायेंगे, जहां दिलों की दुआएं कुबूल की जाती हैं, मैम इसलिए हम पूरी कोशिश करते हैं,आपका ख्याल रखने की, सो प्लीज हमारी रिक्वेस्ट है आपसे हमारी ही तरह हम से आप भी प्रेम करो...। जब हम दोनों मैं से किसी एक पर कोई परेशानी आएगी तो दूर-दूर तक कोई नहीं होगा शिवाय हम दोनों के साथ के तो इन बातों को समझो, और मेरे प्रेम को भी ...। जिन पलों में आप हमसे दूर हो उन पलों में आप अपना ख्याल जरूर रखा करो क्योंकि" आप मेरे लिए बहुत इंपोर्टेंट हो.... मेरी प्यारी ma'am❤️ ©Dear ma'am

 हम एक दूसरे से दूर हैं.
हम ज्यादा मिल भी नहीं पाते,
और तो और हम ज्यादा बात भी नहीं कर पाते.
फिक्र ना करो वो दिन दूर नहीं जब तुम मेरे साथ चलोगी.
हम हर उस मंदिर में जायेंगे, जहां दिलों की दुआएं कुबूल की जाती हैं, मैम इसलिए हम पूरी कोशिश करते हैं,आपका ख्याल रखने की,
सो प्लीज हमारी रिक्वेस्ट है आपसे 
हमारी ही तरह हम से आप भी प्रेम करो...।
जब हम दोनों मैं से किसी एक पर कोई परेशानी आएगी
तो दूर-दूर तक कोई नहीं होगा शिवाय हम दोनों के साथ के
तो इन बातों को समझो, और मेरे प्रेम को भी ...।
 जिन पलों में आप हमसे दूर हो उन पलों में आप अपना ख्याल जरूर रखा करो क्योंकि" आप मेरे लिए बहुत इंपोर्टेंट हो.... मेरी प्यारी ma'am❤️

©Dear ma'am

#Love

11 Love

निष्ठा (Loyalty) सजदे में झुका कर सिर, समर्पित वो हो गया, आँखों से आंखें मिला, उसी में वो खो गया... प्रेम से प्रकाशित ख़ुद को, हर मोड़ पर करता गया, समाज के बंधनों को तोड़, सबसे वो लड़ता गया... छुपन-छुपाई का खेल नहीं जानता, कभी किसी दूसरे से हो, ऐसा मेल नहीं जानता... वो झोंक गया इस कदर,  ख़ुद को हवाले उसके, प्रेम में अक्सर जो खेला जाए, ऐसा खेल नहीं जानता... उसकी 'निष्ठा' उसका अक्सर है सहयोग करता... इसीलिए देखो, आज वो किसी भी परिस्थिति से नहीं डरता... संगिनी भी निष्ठावान है उसकी, इसीलिए वो है हर्षोल्लास में रहता..... अगर जीवन को सफल बनाना है, तुम भी निष्ठावान बनो... जिसकी निष्ठा है तुझपर, तुम उसका हीं सम्मान करो.. तुम उसका ध्यान करो..... ........... ©अपनी कलम से

#loyalty #loyal  निष्ठा (Loyalty) 

सजदे में झुका कर सिर, समर्पित वो हो गया,
आँखों से आंखें मिला, उसी में वो खो गया...
प्रेम से प्रकाशित ख़ुद को, हर मोड़ पर करता गया,
समाज के बंधनों को तोड़, सबसे वो लड़ता गया... 

छुपन-छुपाई का खेल नहीं जानता,
कभी किसी दूसरे से हो, ऐसा मेल नहीं जानता...
वो झोंक गया इस कदर,  ख़ुद को हवाले उसके,
प्रेम में अक्सर जो खेला जाए, ऐसा खेल नहीं जानता... 

उसकी 'निष्ठा' उसका अक्सर है सहयोग करता...
इसीलिए देखो, 
आज वो किसी भी परिस्थिति से नहीं डरता...
संगिनी भी निष्ठावान है उसकी,
इसीलिए वो है हर्षोल्लास में रहता..... 

अगर जीवन को सफल बनाना है, तुम भी निष्ठावान बनो...
जिसकी निष्ठा है तुझपर, तुम उसका हीं सम्मान करो..
तुम उसका ध्यान करो.....




...........

©अपनी कलम से

#Love #loyalty #loyal @sudha kori @puja udeshi @Beena Kumari pinky masrani @Anshu writer hindi poetry love poetry in hindi poetry hindi poetry on life poetry lovers

11 Love

कितनी कमाल की बात है ना दोस्तों.... पति-पत्नी जो की एक दूसरे के पूरक होते हैं, वही एक दूसरे के सच्चे दोस्त भी कहलाते हैं। जब रिश्ता टूट जाता है तो वही एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं! जो कल तक एक दूसरे के शुभचिंतक थे, वह एक दूसरे को हानि पहुँचाते हैं। जो कल तक एक दूसरे का हित चाहते थे, वह एक दूसरे का अहित करना चाहते हैं। जो कभी एक दूसरे के फेवरेट हुआ करते थे, वही एक दूसरे को ब्लॉक कर देते हैं। जो कभी एक दूसरे को भरपूर प्यार करते थे, वही एक दूसरे से नफरत करने लग जाते हैं। जो कभी एक दूजे बिन रह भी नहीं सकते थे, वह एक दूसरे के बिना जीना सीख जाते हैं। और जो मरते दम तक साथ निभाने का वादा करते थे, वह दूसरे हमसफर का हाथ पकड़ कर निकल जाते हैं। कितना अजीब यह इत्तेफाक हैं, कितनी अजीब यह बात है। स्वरचित एवं मौलिक चिंतन ✍🏽सुमित मानधना 'गौरव' 💔 ©SumitGaurav2005

#टूटादिल #बेवफाई #बेवफा #टूटा #brokenheart  कितनी कमाल की बात है ना दोस्तों....
पति-पत्नी जो की एक दूसरे के पूरक होते हैं,  
वही एक दूसरे के सच्चे दोस्त भी कहलाते हैं।
जब रिश्ता टूट जाता है तो वही
 एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं!
जो कल तक एक दूसरे के शुभचिंतक थे, 
वह एक दूसरे को हानि पहुँचाते हैं।
जो कल तक एक दूसरे का हित चाहते थे,
वह एक दूसरे का अहित करना चाहते हैं।
जो कभी एक दूसरे के फेवरेट हुआ करते थे,
वही एक दूसरे को ब्लॉक कर देते हैं।
जो कभी एक दूसरे को भरपूर प्यार करते थे,
वही एक दूसरे से नफरत करने लग जाते हैं।
जो कभी एक दूजे बिन रह भी नहीं सकते थे,
वह एक दूसरे के बिना जीना सीख जाते हैं।
और जो मरते दम तक साथ निभाने का वादा करते थे,
वह दूसरे हमसफर का हाथ पकड़ कर निकल जाते हैं। 
कितना अजीब यह इत्तेफाक हैं, कितनी अजीब यह बात है।
स्वरचित एवं मौलिक चिंतन  ✍🏽सुमित मानधना 'गौरव'  💔

©SumitGaurav2005

Breakup story #Love #BreakUp #Broken #brokenheart #टूटा #Bewafai #बेवफा #बेवफाई #tootadil #टूटादिल shayari sad sad love shayari sad status in hindi sad shayri status for sadness

17 Love

Trending Topic