सुनो, मेरे पहले प्यार मुझे बताओ तुम दिखते हो कैसे होंगे .........,
मै तुम्हे पहचानूंगा कैसे मोटे हो पतले हो ,
खड़ूस हो या बहुत ही प्यारे हो नादान हो या सैतान हो,
अच्छा जब तुम आओगे मुझे कैसे पता चलेगा.....,
क्या तेज हवाएं चलेंगी या सब शांत होगा ।
क्या बादल गरजेंगे या तेज बारिश होगी ।।
बताओ ना मुझे जानना है ...…....................….,
@vikash-mehra-KD
सुनो, मेरे पहले प्यार उन्हें बसाया है दील में इस कदर की दुनिया को दिल से उतार कर रखा है और उनकी मुहबब्बत ने हमे बेहाल कर रखा है मैन आपना दिल उन्ही के नाम कर रखा है ये हकीक़त मुझे कभी नही हरा पाएगी यारो मैंने उन्हें अपने ख्वाबो में संभाल के रख है
(Shauray)
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here