कलंक

कलंक

🤍

  • Latest
  • Popular
  • Video

रूह ए मुरव्वत ©Tiya Aggarwal

#मि_रे  रूह ए मुरव्वत

©Tiya Aggarwal

#मि_रे-बाद ए-सहर 🤍 ले ले खुदा मेरे हिस्से से तमाम खुशियां किसी के जहन को सुकून से भर दे कोई बेबस बिलख रहा हो सब उसी के नाम कर दे हम तो वैसे भी मर चुके हैं खुशियों का हम भला क्या करेंगे जो खुश रहता हो सबकी खुशी में उसी के भाग में लिख दे

60 Love

#कभी हम ना हो तो# कभी हम ना हो तो गम ना करना होंगे खुशियों के डेरे हर तरफ मगर तुम आंख नम ना करना कभी हम ना हो तो गम ना करना कभी हम ना हो तो गम ना करना जिंदगी हैं खूबसूरत ख्वाब सी तुम अपनी खुशियों को रंगीनी हकीकत से रंगना कभी हम ना हो तो गम ना करना कभी हम ना हो तो गम ना करना हम इतने भी ख़ास नहीं किसी की दुनियां में अपने लबों की थरथराहट बरकरार रखना कभी हम ना हो तो गम ना करना कभी हम ना हो तो गम ना करना वक्त हैं आज अंतिम मिलन का अनमोल से मोती आंखों के जाया ना करना कभी हम ना हो तो गम ना करना ©Tiya Aggarwal

#कभी #हम #ना #हो  #कभी हम ना हो तो#

कभी हम ना हो तो गम ना करना
होंगे खुशियों के डेरे हर तरफ
मगर तुम आंख नम ना करना
कभी हम ना हो तो गम ना करना

कभी हम ना हो तो गम ना करना
जिंदगी हैं खूबसूरत ख्वाब सी 
तुम अपनी खुशियों को रंगीनी हकीकत से रंगना
कभी हम ना हो तो गम ना करना

कभी हम ना हो तो गम ना करना
हम इतने भी ख़ास नहीं किसी की दुनियां में
अपने लबों की थरथराहट बरकरार रखना
कभी हम ना हो तो गम ना करना

कभी हम ना हो तो गम ना करना
वक्त हैं आज अंतिम मिलन का
अनमोल से मोती आंखों के जाया ना करना
कभी हम ना हो तो गम ना करना

©Tiya Aggarwal
Trending Topic