White तेरी मुस्कान से सजती है मेरी हर बात,
तेरे बिना अधूरी है मेरी कायनात,
मेरा हर दिन तेरे नाम से शुरू हो,
तू ही मेरा दिल, तू ही मेरी सौगात।
2
तुझसे हर दिन हो प्यार का इज़हार,
तेरे बिना अधूरी लगे हर त्योहार,
तू मेरी दुआओं का मुकम्मल जवाब,
मेरे जीवन का तू ही सबसे खास हिस्सा यार।
3.
चाँद से रोशन तेरा चेहरा लगे,
तुझसे दूर रहना गुनाह सा लगे,
तू मेरी बीवी, मेरी जिंदगी का नूर,
तेरे बिना ये जहाँ वीरान सा लगे।
4.
जब से तू आई है जिंदगी में मेरी,
हर ग़म को खुशी में बदल दिया,
तेरा साथ है तो सब कुछ है,
वरना ये दिल तो तन्हा ही रह गया।
5.
तेरी मुस्कान ही मेरी तसल्ली है,
तेरे बिना हर खुशी अधूरी है,
हर पल तुझसे प्यार जताने को दिल करे,
तू मेरी ज़िंदगी की सबसे खूबसूरत मजबूरी है।
©Er.Kamlesh Kumar Rajbhar
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here