White बचपन से अब तक जो ख्वाब हैं सजाए,
हर मोड़ पर देखे नए रंगों के साए।
मंज़िल की तलाश में चलते गए,
हर कदम पर मिले सफ़र के नए सबक सिखाए।
जिंदगी से हमने सीखा यही,
सपने बड़े रखो और हौसले सही।
हर मुश्किल के आगे मुस्कुराना है,
जो ठान ली, तो उसे पाना ही है।
©Er.Kamlesh Kumar Rajbhar
#sad_quotes