🔱महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं🔱
हृदय में अपार श्रद्धा लिए, कर जोड़े आपकी शरण में आए हैं,
बेलपत्र एवं सेवन्तिकामालाओं का श्रृंगार आपके लिए लाए हैं,
हे शिव शम्भो! दीजिए धैर्य इतना कि नैया लग जाए पार हमारी,
रखिए कृपादृष्टि बनाए कि न कष्ट निकट आए, न ही कोई बीमारी,
सर्वविदित महिमा आपकी, भक्तवत्सलता से भी जग अनजान नहीं,
और हम हैं मूढ़ बालक, हे अंबिकानाथ, ब्रह्म का हमें कुछ ज्ञान नहीं,
मान लिया अंतर्मन से गुरु आपको, आप ही अज्ञानता से हमें उबारिये,
हे कृपनिधि! आपने ही दिया है जीवन हमें, अब आप ही इसे संवारिये,
निवारिए हे भोले हमें कष्टों से, समस्याओं का हमारे समाधान दीजिए,
कीजिए आराधना स्वीकार हे चन्द्रशेखर, शरण में अपने स्थान दीजिए,
इस महाशिवरात्रि हे मृत्युंजय! अपने सभी भक्तों को अभयदान दीजिए,
हे इंद्रदमनेश्वर देवाधिदेव महादेव, हमें अपनी भक्ती का वरदान दीजिए।
IG :— @my_pen_my_strength
©Saket Ranjan Shukla
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here