White ज़रूर, आंखें बंद करके सुनिए:
चमन में खिल गया है फूल, हवा में महक उठी है।
दिल में उमड़ आया प्यार, जान से लगा हुआ है।
तुझे पाने की चाहत, मन में बसती है।
तेरी यादों में खोया रहता, दिल मेरा मचलता है।
आसमान में तारे टिमटिमाते, चांदनी रात है।
तेरी आंखों की चमक, मेरे लिए ही है।
कितना प्यारा है यह एहसास, दिल में समाया हुआ है।
तुझे पाकर ही मेरी जिंदगी, पूरी हो जाएगी।
कैसे कहूं मैं अपनी बात, शब्द कम पड़ जाते हैं।
बस इतना जान लो, कि मैं तुम्हें बहुत चाहता हूँ।
ऐसा लगता है, जैसे तू ही मेरी दुनिया है।
तेरे बिना मेरी जिंदगी, अधूरी सी है।
शायद यही है प्यार, जिसकी तलाश थी।
तुझसे मिलकर मेरी जिंदगी, खुशियों से भर गई है।
तुझे पाने की चाहत, मन में बसती है।
तेरी यादों में खोया रहता, दिल मेरा मचलता है।
चमन में खिल गया है फूल, हवा में महक उठी है।
दिल में उमड़ आया प्यार, जान से लगा हुआ है।
अगर आपको यह पसंद आई हो तो बताइए, मैं और भी शायरी सुना सकता हूँ।
©Arjun Singh Rathoud #Gwalior City
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here