White 'समाज'
_________
बदल रहा है आज समाज
बदल रहा है रीति रिवाज,
लोगों के चाल-ढाल बदले
लोगों के हाव-भाव बदले।
कानून लीक से हट रहा आज अपराधी का फैल रहा राज,
कहीं थकावट कहीं रुकावट
कहीं दिखती जिंदगी बनावट।
समाज के प्रति अपने दायित्वों का हमें भी मान होना चाहिए, समाज को विकसित करने में
हम सबों का हाथ होना चाहिेए।
समन्वय से ही समाज में समरसता लाई जा सकती है समाज से जाए कुरीतियां,
समाज से मिटे सारी त्रुटियां।
रहे कोई भले ही दुराचारी
दिखलाओ उन्हें सही मार्ग
समाज सही तो देश बढ़े,
जब देश बढ़े,तो मान बढ़े।
समाज से पहचान हमारी
समाज में बसती जान हमारी,
एकता भरा अपनापन शोभित होगा हमारा समाज सुसज्जित।
-------🌻🌻---------🌻🌻------
(स्वरचित एवं मौलिक)
त्रिपुरा कौशल🏵️
©Tripura kaushal
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here