White "शब्द"
====================
शब्दों को जोड़ तोड़ कर
बनते हैं शब्द हजार,
शब्दों से ही सब अलंकृत
शब्दों से ही विद्या संस्कृति।
शब्द नहीं तो वाक्य नहीं
वाक्य नहीं तो बात नहीं,
बात नहीं तो व्यवहार नहीं,
शब्द में है समझ सही।
बिन शब्द संचार न होता
शब्दों में ही है मानवता,
एक दूसरे से संवाद
एक दूसरे को करते याद।
शब्द है कविता और कहानी
शब्दों से उजागर इतिहास पुरानी हम जान पाते हैं मुंह जुबानी शब्दों में छिपा है भाव,वाणी।
शब्द नहीं तो गूंगे हम हैं
जीवन स्तर एकदम निम्न है,
शब्द नहीं तो ध्वनि बंद हैं
शब्द नहीं तो बुद्धि मंद हैं।
शब्दों से ज्ञान उदय है
हम सब शिक्षित भरसक हैं,
गुरु ज्ञान कहां से आए
शिक्षा का मतलब कौन समझाएं!
शब्द है जीवन आधार
शब्दों से चलता संसार।
-------------🌻🌻-----------------
(स्वरचित एवं मौलिक)
त्रिपुरा कौशल 🏵️
©Tripura kaushal
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here