English
White शिक्षा आपका अधिकार है लेकिन नैतिक शिक्षा आपकी जरूरत है डिग्रियां आपकी कामयाबी दर्शाती है लेकिन लहजा आपकी परवरिश पैसा आपको बड़ा बनाता है लेकिन आपका बड़प्पन आपको ऊंचाइयों तक ले जाता है बेफिजूल का बोलना आपको बातूनी बनाता है लेकिन सही जगह न बोलना आपकी कायरता को दर्शाता है सबका सम्मान करना एक परम कर्तव्य है लेकिन अपने आत्मसम्मान की रक्षा करना आपके मौलिक अधिकारों में आता है !!! ©Anushka Tripathi
Anushka Tripathi
17 Love
White हिम्मत नहीं दिखाई तो हुनर धरा रह जाएगा प्रतिभा का ना विस्तार किया तो यूं शून्य पड़ा रह जाएगा ये अद्भुत सी रंगीन धरा यहां मौके बहुत से आते हैं पर खुद को ही तुम न समझ सके तो फिर अस्तित्व कहां रह जाएगा प्रतिभा का न विस्तार किया तो यूं शून्य पड़ा रह जाएगा बेशक हो एक भ्रमण पे तुम बाहर की दुनिया देखी है कभी अंतर्मन के द्वंद्वों में क्या खुद को खोज भी पाएगा प्रतिभा का न विस्तार किया तो यूं शून्य पड़ा रह जाएगा !!!! ©Anushka Tripathi
15 Love
153 View
शिक्षक ही शिक्षा सिखलाते पगडंडी पर राह बनाते अज्ञान शिष्य के जीवन में ज्ञानों का हैं दीप जलाते शिक्षक शिक्षा का अर्थ बताते और समाज में गर्व बढ़ाते अपने जीवन के अनुभव से अपने शिष्यों को समझाते शिक्षक ही विश्वास जगाते हर कठिन राह को पार कराते बेशक शिष्य परीक्षा देता लेकिन परिणामों तक शिक्षक ले जाते !!!! ©Anushka Tripathi
14 Love
ऊंचे लक्ष्य बनाना सीखो हिम्मत से जुट जाना सीखो आज में जीते बहुत हुआ अब सुनहरा भविष्य बनाना सीखो पथरीले रस्तों को अपनाना सीखो उसमें राह बनाना सीखो दुर्गम रस्तों पर चलकर फिर अपनी मंजिल पाना सीखो नदियों की अविरल धारा से लक्ष्य प्रवाह में आना सीखो छोटे कोमल वृक्षों से तुम अटल स्थिर रह जाना सीखो तपन , वर्षा और ठंड में हर मौसम में ढल जाना सीखो ऊंचे लक्ष्य बनाना सीखो !!!! ©Anushka Tripathi
पंद्रह अगस्त का दिन कहता है आजादी अभी न पूरी है कुछ ख्वाब जो उसने देखे हैं उसमें हालातों की मजबूरी है संसद जैसी पवित्र जगह पर बस हिंदू - मुस्लिम का ताना है ना शब्दों की कोई गरिमा है न लहजों का अफसाना है लाल किला भी सोच रहा आखिर आजादी किस ओर चली संसद जो की नई बनी वो भी क्या मुंह मोड़ चली देश में बेरोजगारों का न कोई ठौर ठिकाना है सरकारों में बस बहस चल रही यूंही बस तारीखों का आना - जाना है ©Anushka Tripathi
You are not a Member of Nojoto with email
or already have account Login Here
Will restore all stories present before deactivation. It may take sometime to restore your stories.
Continue with Social Accounts
Download App
Stories | Poetry | Experiences | Opinion
कहानियाँ | कविताएँ | अनुभव | राय
Continue with
Download the Nojoto Appto write & record your stories!
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here