ऊंचे लक्ष्य बनाना सीखो
हिम्मत से जुट जाना सीखो
आज में जीते बहुत हुआ
अब सुनहरा भविष्य बनाना सीखो
पथरीले रस्तों को अपनाना सीखो
उसमें राह बनाना सीखो
दुर्गम रस्तों पर चलकर
फिर अपनी मंजिल पाना सीखो
नदियों की अविरल धारा से
लक्ष्य प्रवाह में आना सीखो
छोटे कोमल वृक्षों से तुम
अटल स्थिर रह जाना सीखो
तपन , वर्षा और ठंड में
हर मौसम में ढल जाना सीखो
ऊंचे लक्ष्य बनाना सीखो !!!!
©Anushka Tripathi
#lakshya #Life #zindgi