होंठों पर मुस्कुराहट और आंखों में पानी रखती हूँ, मैं वो हूँ जो अल्फाजों में अपने दिल की बात करती हूँ.. कि यूँ तो बेवफाई पर मैं कभी लिखती नहीं पर जिससे इश्क करती हूं उससे शिकायत बेहिसाब लिखती हूं हां मैं वो हूं जो अल्फाजों में अपने दिल की बात करती हूं.. खुद को मैं उनकी दीवानी कहती हूं और जितना उनसे इश्क करती हूँ उससे कहीं ज्यादा मैं उनकी इबादत करती हूं मेरी मांग का सिंदूर बनकर वो हर पल मेरे साथ हैं इस तरह में अपना इश्क यूं ही मुकम्मल करती हूं हां मैं वो हूं..... कि यूँ तो थोड़ी चंचल थोड़ी शरारती थोड़ी गुस्सैल हूं मैं लेकिन जब दिल टूटता है किसी बात पर तो अपने अल्फाजों में सैलाब की रवानी रखती हूं.. और जब कोई पूछता है मुझसे मेरी मोहब्बत की कहानी तो पढ़ लेना उसे अपनी कविता में जिक्र उसका हर बार करती हूं.. हां मैं वो हूं जो अल्फ़ाज़ो में अपने दिल की बात करती हूं.. होठों पर मुस्कुराहट और आंखों में पानी रखती हूं.. मैं वो हूँ..............जो अल्फ़ाज़ो मैं.....अपने दिल की बात करती हूँ... सह लेखक- मौन मुखर कविता POETRY LOVER SRASHTI srashti kakodiya...✍⏬ 🇮🇳 हमारी पहचान तो सिर्फ यह है कि हम भारतीय हैं| "सुख का दाता सब का साथी शुभ का यह संदेश है मां की गोद पिता का आश्रय अपना मध्यप्रदेश है| 💗जय भारत💗 🌼जय हिंद🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳वंदेमातरम्🌼 My you tube channel name 👇 👇 POETRY LOVER SRASHTI.....Link...👇 💛🧡💛🧡💛🧡💛🧡💛🧡💛🧡💛🧡 💕💛💕💛💕💛💕💛💕💛💕💛💕💛 💛💜💛💜💛💜💛💜💛💜💛💜💛💜 अपनी असफलता से कभी मायूस ना होना, कदम जो डगमगा जाए तो खुद को संभाल लेना कामयाबी भी एक दिन जरूर मिलेगी,बस अपनी नाकामयाबी से तू कभी उदास ना होना...
https://www.youtube.com/channel/UC45xpFIUE2cnvCxa5dFYBVQ
198 View
Will restore all stories present before deactivation.
It may take sometime to restore your stories.
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here