Srashti kakodiya..

Srashti kakodiya.. Lives in Bhopal, Madhya Pradesh, India

होंठों पर मुस्कुराहट और आंखों में पानी रखती हूँ, मैं वो हूँ जो अल्फाजों में अपने दिल की बात करती हूँ.. कि यूँ तो बेवफाई पर मैं कभी लिखती नहीं पर जिससे इश्क करती हूं उससे शिकायत बेहिसाब लिखती हूं हां मैं वो हूं जो अल्फाजों में अपने दिल की बात करती हूं.. खुद को मैं उनकी दीवानी कहती हूं और जितना उनसे इश्क करती हूँ उससे कहीं ज्यादा मैं उनकी इबादत करती हूं मेरी मांग का सिंदूर बनकर वो हर पल मेरे साथ हैं इस तरह में अपना इश्क यूं ही मुकम्मल करती हूं हां मैं वो हूं..... कि यूँ तो थोड़ी चंचल थोड़ी शरारती थोड़ी गुस्सैल हूं मैं लेकिन जब दिल टूटता है किसी बात पर तो अपने अल्फाजों में सैलाब की रवानी रखती हूं.. और जब कोई पूछता है मुझसे मेरी मोहब्बत की कहानी तो पढ़ लेना उसे अपनी कविता में जिक्र उसका हर बार करती हूं.. हां मैं वो हूं जो अल्फ़ाज़ो में अपने दिल की बात करती हूं.. होठों पर मुस्कुराहट और आंखों में पानी रखती हूं.. मैं वो हूँ..............जो अल्फ़ाज़ो मैं.....अपने दिल की बात करती हूँ... सह लेखक- मौन मुखर कविता POETRY LOVER SRASHTI srashti kakodiya...✍⏬ 🇮🇳 हमारी पहचान तो सिर्फ यह है कि हम भारतीय हैं| "सुख का दाता सब का साथी शुभ का यह संदेश है मां की गोद पिता का आश्रय अपना मध्यप्रदेश है| 💗जय भारत💗 🌼जय हिंद🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳वंदेमातरम्🌼 My you tube channel name 👇 👇 POETRY LOVER SRASHTI.....Link...👇 💛🧡💛🧡💛🧡💛🧡💛🧡💛🧡💛🧡 💕💛💕💛💕💛💕💛💕💛💕💛💕💛 💛💜💛💜💛💜💛💜💛💜💛💜💛💜 अपनी असफलता से कभी मायूस ना होना, कदम जो डगमगा जाए तो खुद को संभाल लेना कामयाबी भी एक दिन जरूर मिलेगी,बस अपनी नाकामयाबी से तू कभी उदास ना होना...

https://www.youtube.com/channel/UC45xpFIUE2cnvCxa5dFYBVQ

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White जगह परिवर्तन करने से जीवन में कुछ परिवर्तन हो पाना तब तक संभव नही है,जब तक की स्वभाव और गलत सोंच को परिवर्तन ना किया जा सकें। ©Srashti kakodiya..

#love_qoutes #Quotes  White  जगह परिवर्तन करने से जीवन में  कुछ परिवर्तन हो पाना तब तक संभव नही है,जब तक की स्वभाव और गलत सोंच को परिवर्तन ना किया जा सकें।

©Srashti kakodiya..

#love_qoutes

18 Love

White जय हिन्द की सेना #कारगिल दिवस 🇮🇳🇮🇳 ©Srashti kakodiya..

#कारगिल #kargil_vijay_diwas  White जय हिन्द की सेना

#कारगिल दिवस 🇮🇳🇮🇳

©Srashti kakodiya..

White मेरा तुम पर एतबार करना सही था, अपनी मोहब्बत पर नाज़ करना सही था! तुम्हारी बाहों में आकर,ये एहसास हुआ, मेरा तुम्हें यूं ,टूटकर चाहना सही था । ©Srashti kakodiya..

#Good_Positive #nojotohindi  White मेरा तुम पर एतबार करना सही था,
अपनी मोहब्बत पर नाज़ करना सही था!
तुम्हारी बाहों में आकर,ये एहसास हुआ,
मेरा तुम्हें यूं ,टूटकर चाहना सही था ।

©Srashti kakodiya..

तुम्हारे एहसास के"रंगो" से ही रंगीन है, ये,मेरी हसीन ख़्वाबों की दुनिया! फिर भला कैसे कहूँ,मैं ये, कि तुझ बिन "बेरंग" है मेरी दुनिया! मेरी तन्हाई में शामिल है,तुम्हारी "यादों" का रंग भीड़ में भी खोई रहती हूं,तुम्हारे ख़यालों के संग! खुशी के लम्हों में ठहरते हो, होंठों पर "गीत" की तरह उदासी में भी शामिल हो संग "प्रीत" की तरह! मेरी रुह में,शामिल हो अबीर-गुलाल की तरह अपनी मांग में सजाया है तुम्हें,सिदूंर की तरह! मैं धरा बनी रहूं,तुम "अबंर" से सदा छाएँ रहना, भिगोना मेरा "मन"अपने प्रेम की बरसात से! रुठना,मनाना तो है,सुख दुःख के"रंगो"की तरह फिर चाहे,बनते बिगड़ते रहना "मौसम" की तरह। ©Srashti kakodiya..

#Holi  तुम्हारे एहसास के"रंगो" से ही रंगीन है,
ये,मेरी हसीन  ख़्वाबों की दुनिया!

फिर भला कैसे कहूँ,मैं ये,
कि तुझ बिन "बेरंग" है मेरी दुनिया!

मेरी तन्हाई में शामिल है,तुम्हारी "यादों" का रंग
भीड़ में भी खोई रहती हूं,तुम्हारे ख़यालों के संग!

खुशी के लम्हों में ठहरते हो, होंठों पर  "गीत" की तरह
उदासी में भी शामिल हो संग "प्रीत" की तरह!

मेरी रुह में,शामिल हो अबीर-गुलाल की तरह
अपनी मांग में सजाया है तुम्हें,सिदूंर की तरह!

मैं धरा बनी रहूं,तुम "अबंर" से सदा छाएँ रहना,
भिगोना मेरा "मन"अपने प्रेम की बरसात से!

रुठना,मनाना तो है,सुख दुःख के"रंगो"की तरह
फिर चाहे,बनते बिगड़ते रहना "मौसम" की तरह।

©Srashti kakodiya..

#Holi

16 Love

#आजा_कान्हा_प्रीत_निभा_जा🌼☘☘ #World_Poetry_Day

#World_Poetry_Day #आजा_कान्हा_प्रीत_निभा_जा🌼☘☘ रुक्मणी द्वारा माधव को पाती मेरे शब्दो द्वारा लिखित..!!

198 View

#तुझ  "तुझ बिन"

#तुझ बिन...💗#nojotohindi

351 View

Trending Topic