Benaam Shayar

Benaam Shayar

"वो कुछ बातें बोल गए इस तरह मानो लफ्जो से इश्क़ को तमाम कर दिया, हम भी थे मशहूर इश्क़ से पहले पर इस जालिम इश्क़ ने हमे बेनाम कर दिया.."

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी #nojotohindi #lonelynight #Shayar #Quote  एक अनसुलझी पर रोशनी होगी ज़िन्दगी तेरी
नामंजूर पर ख़्वाब में होगी हर पहर तेरी

मुश्किल होगा तेरा उससे दूर जाना
दूर होके फिर ना करीब होगी वो तेरी

©Benaam Shayar

#lonelynight #Shayari #Shayar #Love #nojotohindi #Quote #Nojoto

1,631 View

#विचार #nojotohindi #Shayar #Quote  दिल के जख्म की दवा कर दे

या फिर मेरे हक में बददुआ कर दे

नहीं कहता कि रूह जलने लगी है

यकीन नहीं तो धुआं कर दे

©Benaam Shayar

#Shayari #Shayar #Quote #Love #nojotohindi #Nojoto

393 View

#शायरी #nojotohindi #Shayar #Heart  इश्क़ ने अश्क को धुआं कर दिया,
ख्यालों ने दिलवालों को जवां कर दिया

रह गए जज्बात सीने में धड़कते 
उसने दोस्त कहकर गुजरा कारवां कर दिया

©Benaam Shayar

#Shayari #Shayar #Love #Heart #nojotohindi #Nojoto

685 View

#nojotohindi #Trending #लव #viral #poem  कुछ जादू है इस एहसास में,
उसे चाहता है दिल हर वक़्त अपने पास में

दिल की हर बात कह दू या जज्बात
मन की किताब का हर किस्सा एक सास में

क्या सुबह उसके बिन क्या शाम
दिल पुकारे उसका नाम इश्क़ की प्यास में

उसे चाहता है दिल हर वक़्त अपने पास में

©Benaam Shayar

#Love #Poetry #poem #nojotohindi #Nojoto #Trending #viral

730 View

#कविता #nojohindi #story #poem  इतनी शहरों में खामोशी नहीं चाहिए,
इरादों की इस क़दर सरगोशी नहीं चाहिए

तुझसे तेरी बात कह सकू सामने नामुमकिन
पर पीछे तेरी गलतियों की उल्फत भी नहीं चाहिए

जो सामने हो ना हो तेरा चेहरा
पर चेहरे पे सुकून की चादर होनी चाहिए

उस रोज जब हो ना खुशी तेरे चेहरे पर
मेरे चेहरे पर भी इस क़दर हंसी नहीं चाहिए

इरादों की इस क़दर सरगोशी नहीं चाहिए

©Benaam Shayar

#Love #story #poem #Poetry #nojohindi #Nojoto

1,474 View

#nojohindi #Morning #लव #New  तुम न थी..
जब वक़्त था तुम न थी,
संग गुनगुनाने को तुम न थी,
चाहते तो हम भी थे 
की समेटले बाहों में तुम्हें
पर अफसोस अब तुम वो न थी

©Benaam Shayar

#Love #New #Morning #Thoughts तुम न थी.. जब वक़्त था तुम न थी, संग गुनगुनाने को तुम न थी, चाहते तो हम भी थे की समेटले बाहों में तुम्हें पर अफसोस अब तुम वो न थी

8,617 View

Trending Topic