कमाने तो लगे हैं ,पैसे भी हाथ आने लगे ,
फिर क्या हुआ जो कमाने लगे ,
जब अपनो के ही काम न आ सके ।
क्या फायदा ऐसा कमाने से ,
जो सिर्फ जरूरत ही पूरी कर सके ख्वाब नहीं ।
और क्या ही फायदा इस कमाने का जब किसी
की जरूरत पर भी काम न आ सके।
लगता है कमाने से कुछ फायदा न होगा
लेकिन जो भी होगा सब अच्छे के लिए होगा।।
कोई बात नही, जिंदगी है जो बीत रही है,
कागज के नोट कमाने में।।😞
Sorry Bhai 😥
@वकील साहब
©love you zindagi
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here